बलिया: जिले के रसड़ा तहसील के विकासखंड नगरा में एक बुजुर्ग को पीटने का मामला सामने आया है. ताड़ी बाड़ा गांव का रहने वाला एक बुजुर्ग बुनियादी धोबी गांव के सरकारी राशन की दुकान पर राशन लेने गया था, जहां प्रत्येक यूनिट पर कोटेदार की ओर से 4 किलो राशन दिया जा रहा था, जिसका विरोध करने पर कोटेदार के पौत्र ने बुजुर्ग की पिटाई कर दी.
बताया जा रहा है कि, ग्रामीणों ने कई बार कम राशन देने को लेकर कोटेदार की शिकायत खंड विकास अधिकारी से की है. लेकिन आज तक खंड विकास अधिकारी नगरा के द्वारा कोटेदार के विरुद्ध किसी प्रकार की कार्रवाई नहीं की गई. जिसे लेकर ग्रामीण ने ग्राम प्रधान और खंड विकास अधिकारी पर कोटेदार की मिलीभगत होने का आरोप लगाया है.
वहीं पीड़ित सागर धोबी ने नगरा थाने में कोटेदार रंजित सिंह और पौत्र अमन के खिलाफ थाने में प्राथमिक रिपोर्ट दर्ज कर कार्रवाई की मांग की है. इस संबंध में पूछे जाने पर खंड विकास अधिकारी नगरा ने बताया कि जांच कर कोटेदार के विरुद्ध उचित कार्रवाई की जाएगी.
इसे भी पढ़ें- COVID-19: UP में कोरोना के 51 नए मामले आए सामने, आंकड़ा पहुंचा 2696