ETV Bharat / state

मिठाई और दूध की दुकानों पर खाद्य विभाग का छापा, लिए गये नमूने

author img

By

Published : Jan 13, 2021, 7:06 PM IST

बलिया में त्योहारों पर मिलावट और नकली खाद्य सामानों की बिक्री पर रोक लगाने के लिए छापेमार कार्रवाई की गई. इस दौरान खाद्य विभाग ने मिठाई और दूध की दुकानों से जांच के लिए सैंपल लिये.

ballia
खाद्य विभाग का छापा

बलियाः त्योहारों को मद्देनजर रखते हुए जिला अधिकारी बलिया हरी प्रताप शाही के निर्देश पर खाद्य विभाग ने दुकानों पर छापेमारी की. खाद्य सुरक्षा अधिकारी दिलीप कुमार श्रीवास्तव के नेतृत्व में बुधवार को रसड़ा-बलिया मार्ग पर स्थित दुकानों पर छापेमारी की गई. इस दौरान दूध और मिठाई की दुकानों से जांच के लिए नमूने लिए गये.

ballia
दूध के सैंपल लिए गये

खाद्य विभाग ने की छापेमारी
खाद्य विभाग की टीम ने रसड़ा बाजार स्थित मिठाई और किराने की दुकानों पर छापेमार कार्रवाई की. प्रवर्तन दल ने कोतवाली के निकट मिठाई की दुकानों से छेना मिठाई, वर्फी और पनीर की जांच के लिए नमूने लिए. जिसके बाद प्रवर्तन दल रसड़ा किराना मंडी पहुंचा. वहां से नमकीन और पेड़े का नमूना लिया गया. विभाग की कार्रवाई से पूरी रसड़ा किराना मंडी बंद हो गई. प्रवर्तन दल में खाद्य सुरक्षा अधिकारी दिनेश कुमार राय, अमित कुमार सिंह, संतोष कुमार शामिल थे.

ballia
मिठाई दुकानों से लिए गये सैंपल

मिलावट खोरों पर शिकंजा
अभिहित अधिकारी महेंद्र श्रीवास्तव ने बताया कि आगामी त्योहारों को देखते हुए ये कार्रवाई की जा रही है. खाद्य विभाग का मकसद मिलावट करने वालो के मंसूबों को कामयाब नहीं होने देना है.

मिलावट खोरों पर होगी कार्रवाई
खाद्य सुरक्षा अधिकारी दिलीप कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि जिला अधिकारी के निर्देश पर टीम ने रसड़ा बाजार में कार्रवाई की. ताकि लोगों को नकली और मिलावटी खाद्य सामान खाने से बचाया जा सके. उन्होंने बताया छापेमारी कर कई दुकानों से जांच के लिए सैंपल लिए गये हैं. जांच की रिपोर्ट आने के बाद मिलावट खोरों पर कार्रवाई की जाएगी.

बलियाः त्योहारों को मद्देनजर रखते हुए जिला अधिकारी बलिया हरी प्रताप शाही के निर्देश पर खाद्य विभाग ने दुकानों पर छापेमारी की. खाद्य सुरक्षा अधिकारी दिलीप कुमार श्रीवास्तव के नेतृत्व में बुधवार को रसड़ा-बलिया मार्ग पर स्थित दुकानों पर छापेमारी की गई. इस दौरान दूध और मिठाई की दुकानों से जांच के लिए नमूने लिए गये.

ballia
दूध के सैंपल लिए गये

खाद्य विभाग ने की छापेमारी
खाद्य विभाग की टीम ने रसड़ा बाजार स्थित मिठाई और किराने की दुकानों पर छापेमार कार्रवाई की. प्रवर्तन दल ने कोतवाली के निकट मिठाई की दुकानों से छेना मिठाई, वर्फी और पनीर की जांच के लिए नमूने लिए. जिसके बाद प्रवर्तन दल रसड़ा किराना मंडी पहुंचा. वहां से नमकीन और पेड़े का नमूना लिया गया. विभाग की कार्रवाई से पूरी रसड़ा किराना मंडी बंद हो गई. प्रवर्तन दल में खाद्य सुरक्षा अधिकारी दिनेश कुमार राय, अमित कुमार सिंह, संतोष कुमार शामिल थे.

ballia
मिठाई दुकानों से लिए गये सैंपल

मिलावट खोरों पर शिकंजा
अभिहित अधिकारी महेंद्र श्रीवास्तव ने बताया कि आगामी त्योहारों को देखते हुए ये कार्रवाई की जा रही है. खाद्य विभाग का मकसद मिलावट करने वालो के मंसूबों को कामयाब नहीं होने देना है.

मिलावट खोरों पर होगी कार्रवाई
खाद्य सुरक्षा अधिकारी दिलीप कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि जिला अधिकारी के निर्देश पर टीम ने रसड़ा बाजार में कार्रवाई की. ताकि लोगों को नकली और मिलावटी खाद्य सामान खाने से बचाया जा सके. उन्होंने बताया छापेमारी कर कई दुकानों से जांच के लिए सैंपल लिए गये हैं. जांच की रिपोर्ट आने के बाद मिलावट खोरों पर कार्रवाई की जाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.