बलिया: उत्तर प्रदेश के पूर्वांचल क्षेत्रों में प्री मानसून ने दस्तक दे दी है. जनपद में गुरुवार देर रात शुरू हुई बारिश शुक्रवार को दिन भर जारी रही. इससे शहर के कई इलाकों में जलभराव हो गया. शहर को जोड़ने वाला एकमात्र ओवर ब्रिज भी प्री मानसून की पहली बारिश में धंस गया, जिससे यातायात प्रभावित हुआ है.
भीषण गर्मी के बीच अचानक हुई बारिश से लोगों को राहत मिली है. सिविल लाइंस इलाके से चौक बाजार आने वाली सड़क पर बना ओवरब्रिज बारिश के कारण क्षतिग्रस्त हो गया. हॉस्पिटल रोड की ओर से फ्लाई ओवर की ओर चढ़ते ही 10 फीट गहरा गड्ढा हो गया, जिससे बड़ी गाड़ियों का आवागमन प्रभावित हो गया है.
बिशुनीपुर वार्ड नंबर 1 के सभासद उमेश कुमार ने बताया कि ओवरब्रिज में एक गड्ढा हो गया है. इसको लेकर नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी को भी अवगत कराया गया था, लेकिन अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है. इसके बाद रात से हो रही बारिश के कारण सड़क काफी ज्यादा धंस गयी है. इस कारण बड़ी गाड़ियों के आवागमन में भी असुविधा हो रही है.
अचानक हुई बारिश के कारण ओवर ब्रिज का कुछ हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया है. इसे ठीक करने के निर्देश दे दिए गए हैं.
-दिनेश विश्वकर्मा, अधिशासी अधिकारी, नगर पालिका परिषद