बलिया: सिकंदरपुर थाना क्षेत्र के गांधीनगर कस्बे में दबंगों ने एक अंडा विक्रेता और उसके दो बेटों की जमकर पिटाई कर दी, जिससे विक्रेता की मौत हो गई, जबकि दोनों बेटे घायल हो गए. इन्हें स्वास्थ्य केंद्र में उपचार के लिए ले जाया गया है. घटना की जानकारी होने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है.
बताया जा रहा है कि इस विवाद की शुरुआत शनिवार को हुई थी. जब मोहल्ले का रहने वाला डब्लू नाम के व्यक्ति ने शराब पीने के लिए अंडा विक्रेता मुर्शीद से 5 रुपये मांगे, लेकिन दुकानदार ने रुपये देने से मना कर दिया. इसके बाद डब्लू ने मुर्शीद को भला बुरा कहा और रात को डब्लू मुर्शीद के घर पहुंच गया, जहां डब्लू ने मारपीट की.
शनिवार रात को ही मामला पुलिस के पास पहुंचा, जिसके बाद पुलिस के हस्तक्षेप से दोनों के बीच रविवार को सुलह समझौता हुआ, लेकिन डब्बू ने दोबारा सोमवार को अपने भाइयों और अन्य दोस्तों के साथ मिलकर मुर्शीद की दुकान पर हमला कर दिया. अचानक हुए हमले में मुर्शीद बुरी तरह घायल हो गया और अस्पताल पहुंचने से पहले ही उसने दम तोड़ दिया, जबकि मुर्शीद के दोनों बेटे जाहिद और तो तौहीद घायल हैं, जिनका इलाज स्वास्थ्य केंद्र में चल रहा है. दो पक्षों में हुए विवाद को देखते ही भारी संख्या में पुलिस फोर्स मौके पर पहुंच गई. किसी बड़ी घटना की आशंका के चलते कस्बे में पीएसी तैनात की गई है.
घायल तौहीद ने बताया कि आरोपी डब्लू शराब पीने का आदी है. शनिवार को रुपये देने से मना करने पर मारपीट करने लगा. पुलिस को सूचना दी गई, लेकिन चौकी इंचार्ज आरोपियों के पक्ष से पैरवी करने लगे. उसके बाद मामले में सुलह हो गई, लेकिन सोमवार को डब्लू और उसके 6 भाइयों सहित अन्य लोगों ने उसकी दुकान में तोड़फोड़ की और उसके पिता की पीट-पीटकर हत्या कर दी. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. इस पूरे प्रकरण में एसपी देवेंद्र नाथ ने बताया कि मुकदमा दर्ज किया गया और जल्द ही आरोपियों की गिरफ्तारी की जाएगी.