बलिया: जिले के हल्दी थाना क्षेत्र के सोनवानी गांव में मंगलवार की सुबह दोहरे हत्याकांड की वारदात घटी, इस घटना में बाप और बेटे का शव मिलने से सनसनी मच गई. प्रत्यक्षदर्शियों ने हत्या की आशंका जतायी है. जानकारी मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. दोनों बाप-बेटे की शिनाख्त विक्रम सिंह और उमाशंकर सिंह के रुप में हुई है.
इसे भी पढ़ेंः यूपी विधानसभा का बजट सत्र: 8वें दिन की कार्यवाही LIVE
पुलिस ने बताया कि घर के बाहर कुएं में बेटे का शव मिला. बाप का शव घर में मिला था. कुंए में शव मिलने से इस बात की आशंका जतायी जा रही है कि उनकी किसी ने हत्या कर दी है. उधर दूसरी ओर घटना की सूचना मिलते ही एएसपी दुर्गा प्रसाद तिवारी, सीओ अशोक कुमार मिश्र, हल्दी थानाध्यक्ष राकेश कुमार सिंह, एसआई शैलेन्द्र पांडेय और राधेश्याम सरोज पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच गये. पुलिस इस मामले की हर पहलू की जांच कर रही है. मौके पर फॉंरेंसिक टीम के सदस्य भी पहुंचे हैं.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप