बलिया: जनपद में स्वास्थ्य विभाग अपने कारनामे की वजह से एक बार फिर सुर्खियों में है. जिला अस्पताल के डॉक्टर ने एक पीड़िता के हाथ में नीचे चोट लगने पर कंधे का एक्सरे करने लिख कर दे दिया. जबकि पीड़िता कहती रही कि उसे हाथ में नीचे की ओर चोट लगी है.
दरअसल, सिकंदरपुर क्षेत्र निवासी सीमा यादव मारपीट में चोट लगने के बाद इलाज के लिए सिकन्दरपुर सीएससी पहुंची थी. जहां मौजूद डॉ. अभिषेक ने सीमा यादव का प्राथमिक उपचार किया. इसके बाद डॉक्टर ने सीमा को कंधे का एक्सरे बलिया जिला अस्पताल में कराने के लिए लिख दिया. जबकि सीमा यादव लगातार डॉक्टर से गुहार करती रही कि उनके हाथ के निचले हिस्से में चोट लगी है. बावजूद इसके डॉक्टर ने सीमा की एक नहीं सुनी.
परेशान होकर सीमा जिला चिकित्सालय में हाथ का एक्सरे कराने पहुंची. एक्सरे डिपार्टमेंट ने भी सीमा यादव की चोट देख कर कंधे का एक्सरे करने से मना कर दिया. लिहाजा पीड़िता सीमा यादव सीएमओ कार्यालय पहुंची. जहां सीएमओ कार्यालय में बैठे डॉ. ऐके मिश्रा ने चिकित्सक से बातचीत कर उसे जमकर फटकार लगाई. वहीं, सीमा यादव का कहना है कि ऐसे डाक्टरों से मरीजों का क्या भला होगा. ये डॉक्टर चोट कहीं और लगी है, इलाज कहीं और का कर रहे हैं.
सीमा ने बताया कि वह डॉक्टरों की लापरवाही का खामियाजा पिछले चार दिनों से झेलने को मजबूर है. सिस्टम ऐसा की वो खुद बीमार है. अभी तक उनका इलाज नहीं हुई है. हालांकि, डॉक्टर एके मिश्रा ने बताया कि पूरे परिवार को मुख्य चिकित्सा अधिकारी को अवगत करा दिया गया है. जल्द ही मामले की जांच कर ठोस कार्रवाई की जाएगी.
यह भी पढ़ें: ग्राम प्रधान की हत्या के बाद हंगामा, कई घंटे जाम रहा खलीलाबाद मेहदावल मार्ग