ETV Bharat / state

बलिया: डीएम ने निर्माणाधीन अंडरपास नाले का किया निरीक्षण, दिए निर्देश - डीएम ने लोगों की समस्याओं को जाना

यूपी के बलिया में शनिवार को डीएम ने निर्माणाधीन अंडरपास नाले का भी निरीक्षण किया. इसके साथ ही उन्होंने जापलीनगंज इलाके के लोगों से जलजमाव के कारणों पर जानकारी ली. डीएम ने नगरपालिका अधिकारियों को निर्देशित किया कि नाले पर हुए अतिक्रमण को तुरंत हटाया जाए और नालों की सफाई कराई जाए.

ballia dm inspected underpass drain
बलिया डीएम ने किया निरीक्षण
author img

By

Published : Jul 4, 2020, 6:06 PM IST

Updated : Sep 10, 2020, 12:25 PM IST

बलिया: बरसात के समय में बलिया में जगह-जगह पानी भर जाने से आम लोगों को काफी मुसीबतों का सामना करना पड़ता है. इसको लेकर बलिया के जिलाधिकारी श्रीहरि प्रताप शाही ने शनिवार को मुख्यालय के कई स्थानों का दौरा किया. उन्होंने नालों की सफाई का कार्य देखा. साथ ही साथ उन्होंने जापलीनगंज इलाके के लोगों से जलजमाव के कारणों पर जानकारी ली. इस दौरान डीएम ने निर्माणाधीन अंडरपास नाले का भी निरीक्षण किया.

पिछले 3 वर्षों से बलिया में काफी मात्रा में बारिश हो रही है. इस कारण शहर के निचले इलाकों में पानी भर जाने से लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है. जून महीने में हुई बारिश से शहर के अधिकांश इलाके जलमग्न हो गए थे. सरकारी कार्यालयों तक में पानी जमा हो गया था.

डीएम ने लोगों की समस्याओं को जाना
जिलाधिकारी के साथ ज्वाइंट मजिस्ट्रेट और नगर पालिका परिषद बलिया के अधिकारी शहर के कई इलाकों का दौरा किया. इस दौरान यहां पर अधिकारियों ने नाले में पानी के बहाव को देखा. कई जगह उन्होंने नालों पर हुए अतिक्रमण को तुड़वाया. साथ ही जापलीनगंज में पुलिस चौकी में पानी भरने के बारे में भी जानकारी ली. उन्होंने स्थानीय निवासियों से जलभराव के मूल समस्याओं को भी जाना.

नगरपालिका अधिकारियों को किया गया निर्देशित
डीएम श्रीहरि प्रताप शाही ने बताया कि शहर का गंदा पानी छोटे-छोटे नालों से होकर कटहर नाले में पहुंचता है. मगर जगह-जगह लोगों ने नालों पर अतिक्रमण कर लिया है. इस वजह से पानी का बहाव नहीं हो पाता है. थोड़ी सी बारिश में नाले भर जाते हैं और पानी सड़कों पर आ जाता है. इसके निस्तारण के लिए नगर पालिका बलिया के अधिकारियों को निर्देशित किया गया है कि नाले पर हुए अतिक्रमण को तुरंत हटाया जाए. साथ ही साथ नालों की सफाई कराई जाए.

निर्माणाधीन अंडर पास नाले का किया निरीक्षण
शहर का काजीपुरा इलाका सालों से बरसात के पानी को लेकर चर्चा में रहता है. रेलवे स्टेशन से नजदीक होने के कारण और इस क्षेत्र में नाले से पानी का बहाव होने से लोगों के घरों में गंदा पानी पहुंचता रहता है. इसी के मद्देनजर जिला प्रशासन ने रेलवे क्रॉसिंग के पास एक अंडरपास नाली का निर्माण कराना सुनिश्चित किया है. इसका कार्य भी आरंभ हो गया है. जिलाधिकारी ने निर्माणाधीन अंडरपास नाले का निरीक्षण कर इसे शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश दिए हैं.

बलिया: बरसात के समय में बलिया में जगह-जगह पानी भर जाने से आम लोगों को काफी मुसीबतों का सामना करना पड़ता है. इसको लेकर बलिया के जिलाधिकारी श्रीहरि प्रताप शाही ने शनिवार को मुख्यालय के कई स्थानों का दौरा किया. उन्होंने नालों की सफाई का कार्य देखा. साथ ही साथ उन्होंने जापलीनगंज इलाके के लोगों से जलजमाव के कारणों पर जानकारी ली. इस दौरान डीएम ने निर्माणाधीन अंडरपास नाले का भी निरीक्षण किया.

पिछले 3 वर्षों से बलिया में काफी मात्रा में बारिश हो रही है. इस कारण शहर के निचले इलाकों में पानी भर जाने से लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है. जून महीने में हुई बारिश से शहर के अधिकांश इलाके जलमग्न हो गए थे. सरकारी कार्यालयों तक में पानी जमा हो गया था.

डीएम ने लोगों की समस्याओं को जाना
जिलाधिकारी के साथ ज्वाइंट मजिस्ट्रेट और नगर पालिका परिषद बलिया के अधिकारी शहर के कई इलाकों का दौरा किया. इस दौरान यहां पर अधिकारियों ने नाले में पानी के बहाव को देखा. कई जगह उन्होंने नालों पर हुए अतिक्रमण को तुड़वाया. साथ ही जापलीनगंज में पुलिस चौकी में पानी भरने के बारे में भी जानकारी ली. उन्होंने स्थानीय निवासियों से जलभराव के मूल समस्याओं को भी जाना.

नगरपालिका अधिकारियों को किया गया निर्देशित
डीएम श्रीहरि प्रताप शाही ने बताया कि शहर का गंदा पानी छोटे-छोटे नालों से होकर कटहर नाले में पहुंचता है. मगर जगह-जगह लोगों ने नालों पर अतिक्रमण कर लिया है. इस वजह से पानी का बहाव नहीं हो पाता है. थोड़ी सी बारिश में नाले भर जाते हैं और पानी सड़कों पर आ जाता है. इसके निस्तारण के लिए नगर पालिका बलिया के अधिकारियों को निर्देशित किया गया है कि नाले पर हुए अतिक्रमण को तुरंत हटाया जाए. साथ ही साथ नालों की सफाई कराई जाए.

निर्माणाधीन अंडर पास नाले का किया निरीक्षण
शहर का काजीपुरा इलाका सालों से बरसात के पानी को लेकर चर्चा में रहता है. रेलवे स्टेशन से नजदीक होने के कारण और इस क्षेत्र में नाले से पानी का बहाव होने से लोगों के घरों में गंदा पानी पहुंचता रहता है. इसी के मद्देनजर जिला प्रशासन ने रेलवे क्रॉसिंग के पास एक अंडरपास नाली का निर्माण कराना सुनिश्चित किया है. इसका कार्य भी आरंभ हो गया है. जिलाधिकारी ने निर्माणाधीन अंडरपास नाले का निरीक्षण कर इसे शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश दिए हैं.

Last Updated : Sep 10, 2020, 12:25 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.