बलिया: जिले में बुधवार को जिला पंचायत सभागार में डीएम हरी प्रताप शाही एवं एसपी विपिन ताड़ा ने प्रदेश में आपदा क्षमताओं को मजबूत बनाने के लिए राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के साथ बैठक की. इस दौरान आपदाओं को निष्पादित करने के लिए टाइम्स सेंटर फार लर्निंग लिमिटेड के अनुबंध पर हस्ताक्षर किया गया.
जिला अधिकारी श्री हरी प्रताप शाही ने बताया कि जिले के विकास योजना में आपदा नवीनीकरण को सम्मिलित किया जाना अति आवश्यक था. इसके अभाव में समुचित विकास संभव नहीं है. ग्राम आपदा बनाते समय केवल वास्तविक आंकड़ा ही लिया जाए. यह संबंधित विभाग की जिम्मेदारी होगी. जिला अधिकारी ने भी हर गांव में आपदा से निपटने वाली यूनिट बनाने पर बल दिया.
एसपी विपिन ताड़ा ने कहा की पुलिस विभाग किसी भी आपदा से निपटने के लिए प्रथम दृष्टि में आता है. उन्होंने जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण व टाइम्स ग्रुप को बलिया को प्रबंधन प्रधिकरण में जोड़ने के लिए धन्यवाद दिया.
प्राधिकरण विशेषज्ञ डॉ हरिओम दुबे ने इस दौरान आपदा से निपटने के गुण बताए. प्रशिक्षण के क्रम में राजस्व विभाग के सभी तहसीलदार ,नायब तहसीलदार, सभी क्षेत्राधिकारी एवं सभी थाने के प्रभारी निरीक्षक के साथ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों के चिकित्सा अधिकारी और लोक निर्माण विभाग के जेई, पंचायत विभाग, पशुधन विभाग, मत्स्य विभाग, उद्यान, खाद्य एवं रसद विभाग के सभी अधिकारी मौजूद रहे.