बलिया: भारत में कोरोना वायरस को लेकर शासन अलर्ट है. बलिया के जिला अस्पताल में कोरोना वायरस को लेकर खास सतर्कता बरती जा रही है. इसी के तहत जिला अस्पताल में 10 बेड का आइसोलेशन वार्ड बनाया गया है.
कोरोना वायरस को लेकर जिला प्रशसान अलर्ट
बलिया में कोरोना वायरस को लेकर जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग सतर्क है. जिला अस्पताल में 10 बेड का आइसोलेशन वार्ड बनाया गया है, जिसकी निगरानी के लिए विशेषज्ञ चिकित्सकों की टीम भी बनाई गई है. अस्पताल में सभी स्टाफ को मास्क पहनने के निर्देश भी दिए गए हैं. साथ ही इस वार्ड में सामान्य लोगों के प्रवेश पर रोक लगाई गई है.
10 बेड का बना आइसोलेशन वार्ड
जिला अस्पताल के सीएमएस ने बताया कि जिले में 10 बेड का आइसोलेशन वार्ड बनाया गया है. कोरोना वायरस का कोई सस्पेक्टेड केस आता है तो उसका ब्लड सेम्पल लेकर एनएवी पुणे भेजा जाता है. रिपोर्ट आने के बाद ट्रीटमेंट शुरू किया जाता है. हालांकि अभी तक जिले में कोरोना वायरस का कोई सस्पेक्टेड केस नहीं आया है.
इसे भी पढ़ें:- कोरोना वायरस को लेकर स्वास्थ्य विभाग सतर्क, बनाया आइसोलेशन वार्ड