बलिया: जिले में गुरुवार को आजमगढ़ मंडलायुक्त कनक त्रिपाठी दो दिवसीय दौरे पर पहुंचीं. इस दौरान पहले दिन उन्होंने जिला चिकित्सालय महिला अस्पताल का निरीक्षण किया. इसके बाद अचानक नगर क्षेत्र के तिलक प्राथमिक विद्यालय पहुंचीं. यहां उन्होंने बच्चों से सवाल-जवाब किए, जिसमें सभी बच्चे पास हुए. वहीं मंडलायुक्त को अचानक स्कूल में देख अध्यापकों में हड़कंप मच गया.
मैडम ने बच्चों को दी शाबाशीएक ओर जहां मंडलायुक्त को अपने विद्यालय में देख अध्यापक घबराए हुए थे. वहीं बच्चों ने श्यामपट्ट पर मैडम के द्वारा दिए गए सवालों को सही तरीके से हल किया. उसके बाद कमिश्नर मैडम ने बच्चों से अंग्रेजी के लेसन की भी रीडिंग करवाई. आत्मविश्वास से परिपूर्ण बच्चों ने इंग्लिश रीडिंग की जिस पर मैडम ने बच्चों को शाबाशी भी दी.यह भी पढ़ें: द्ध दंपति ने राष्ट्रपति को पत्र लिखकर मांगी 'इच्छा मृत्यु'
मैडम ने टीचरों की भी सराहना की स्कूल से जाते समय कमिश्नर कनक त्रिपाठी ने बच्चों से पूछा कि आपको अंग्रेजी कौन पढ़ाता है. उस टीचर की भी उन्होंने सराहना की. कमिश्नर के साथ जिलाधिकारी, मुख्य विकास अधिकारी और बीएसए भी मौजूद रहे. सभी अधिकारियों के निरीक्षण के बाद वापस जाने पर स्कूल के अध्यापकों ने राहत की सांस ली.