बलिया: जिले में परिषदीय स्कूलों के बच्चों द्वारा ठेले पर खाद्यान्न का बोरा ढोने का मामला सामने आया है. स्कूल ड्रेस में 5 बच्चे खाद्यान्न के पांच बोरों को कोटेदार की दुकान से स्कूल तक पहुंचाते हुए दिखे. इस मामले में बेसिक शिक्षा अधिकारी द्वारा जांच के आधार पर कार्रवाई करने की बात कही गई.
मास्टर साहब भी रहे साथ
स्कूल के बच्चों ने बताया कि स्कूल के मास्टर साहब आलोक सर ने बोरों को ठेले से लाने के लिए कहा था. कक्षा 6 के छात्र ने बताया कि सर ने कहा था धीरे-धीरे लेकर स्कूल आ जाना. इस मामले में स्कूल के सहायक अध्यापक आलोक यादव ने सफाई देते हुए कहा कि मैं भी बच्चों के साथ आ रहा था, क्योंकि आज ठेले वाला नहीं था, इसीलिए बच्चों के साथ मैं भी लेकर आया हूं.
इसे भी पढ़ें:- आज हरदोई पहुंचेंगे भाजपा प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह
आपके माध्यम से इस वीडियो के द्वारा मामला संज्ञान में आया है, जिसमें बच्चे ठेले पर बोरे ढोते दिखाई दे रहे हैं. यह अच्छी बात नहीं है. इस मामले में जांच कर आख्या मांगी गई है. खंड शिक्षा अधिकारी की आख्या के आधार पर दोषियों के खिलाफ उचित कार्रवाई की जाएगी.
-शिव नारायण सिंह, बेसिक शिक्षा अधिकारी