बलिया: जनपद के हनुमानगंज स्थित भाजपा पार्टी कार्यालय पर पहुंचे सलेमपुर लोकसभा से भाजपा सांसद रविंद्र कुमार कुशवाहा ने AIMIM के राष्ट्रीय अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी पर जमकर हमला बोला. सांसद ने कहा कि हिंदुस्तान के अंदर कोई भी मस्जिद ओवैसी के पिता की नहीं है. उन्होंने अपने बयान में कहा कि संसद से वर्शिप एक्ट को खत्म करना ज़रूरी है.
सांसद रविंद्र कुशवाहा विवादित बयानों से हमेशा मीडिया की सुर्खियों में बने रहते हैं. उन्होंने कहा कि मस्जिद अगर मंदिर की जगह पर बनी है तो उसे उन लोगों को खुद ही हटा लेना चाहिए. हिंदुस्तान की मस्जिदें ओवैसी के पिता की नहीं है, बल्कि मुस्लिम धर्मावलम्बियों की हैं.
सांसद ने कहा कि 1991 के कानून को हम कभी भी खत्म कर सकते हैं. आक्रमणकारियों ने हमारे भगवानों के मंदिरों को तोड़कर मस्जिद बनाई हैं. उसी जगह पर अब फिर मंदिर बनाया जाएगा. ताकि, फिर से हम अपने भगवान की पूजा कर सकें. बीजेपी सांसद रविंद्र कुमार ने कहा कि 1991 के कानून को खत्मकर देना चाहिए.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप