बलिया: भाजपा जिलाध्यक्ष विनोद शंकर दुबे पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय चंद्रशेखर की पत्नी की 22वीं पुण्यतिथि के मौके पर फल वितरण करने जिला अस्पताल पहुंचे थे, जहां मरीजों और तीमारदारों ने अस्पताल की अव्यवस्था की उनसे शिकायत की. जिसके बाद भाजपा जिलाध्यक्ष का पारा चढ़ गया और उन्होंने सीएमएस को जमकर फटकार लगाई
- भाजपा जिलाध्यक्ष विनोद शंकर दुबे जिला अस्पताल पहुंचे.
- पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय चंद्रशेखर की पत्नी की 22वीं पुण्यतिथि पर मरीजों कोफल वितरण किया.
- अस्पताल में फैली अवस्थाओं को लेकर मरीजों ने जिलाध्यक्ष से शिकायत की.
बीजेपी जिलाध्यक्ष ने लगाई सीएमएस की क्लास
जिला अस्पताल में भाजपा जिलाध्यक्ष को मरीजों ने अव्यवस्था की शिकायत की, जिस पर भाजपा जिलाध्यक्ष का पारा सातवें आसमान पर चढ़ गया और उन्होंने जिला अस्पताल के सीएमएस की जमकर क्लास ले ली. जिलाध्यक्ष को मरीजों ने मरीजो नें डॉक्टरों द्वारा बाहर से दवाई लिखने के पर्चियां भी दीं. जिस पर भाजपा जिलाध्यक्ष ने मामले को सीएम और स्वास्थ्य मंत्री के सामने रखने की बात कही.
पढ़ें: बीजेपी के इस मुस्लिम कार्यकर्ता पर चढ़ा ऐसा रंग...
56 पंखों के रिपेयर पर 47 हजार हुए खर्च
जिला अस्पताल में बन्द पंखों को देख भाजपा जिलाध्यक्ष और एडीएम ने सीएमएस से इनके खरीद और मरम्मत का ब्यौरा मांगा. जिसके बाद रजिस्टर में जो आंकड़े लिखे थे, उसे देख सभी के होश उड़ गए. रजिस्टर में पिछले वित्तीय वर्ष में 56 पंखों के रिपेयर का खर्च 47 हजार रुपये दिखाया गया था.