बलिया: चंद्रशेखर सिंह मूल रूप से बलिया के भीमपुरा थाना क्षेत्र के ब्राहिम पट्टी के निवासी थे. पूर्व प्रधानमंत्री चंद्रशेखर की जयंती के अवसर पर विधान परिषद् सदस्य रविशंकर सिंह पप्पू ने उनके चित्र पर माल्यार्पण किया.
रविशंकर सिंह ने कहा कि 17 अप्रैल 2004 को चंद्रशेखर सिंह ने अपना 75वां वर्ष पूरा किया था. उस समय देश में लोकसभा चुनाव हो रहा था. चंद्रशेखर सिंह उस वक्त बलिया में ही थे. मुरली मनोहर टाउन महाविद्यालय के सभागार में उनके जन्मदिन का उत्सव मनाया गया था. चंद्रशेखर जी की उस दिन कही हुई बात याद आ गई और मन भर आया.
चंद्रशेखर जी ने कहा था लोकसभा पहुंचने के बाद भी हर समय मेरे सामन गांव की बांसवारी, गांव के तालाब, गांव की गरीबी, उस गांव की पीड़ा और उसकी वेदना हमेशा याद रहती है.
रवि शंकर सिंह ने कहा कि चंद्रशेखर सिंह आज हमारे बीच नहीं हैं. शुक्रवार को उनकी जयंती मनाई जा रही है. यह ऐसा समय जब देश कोरोना के संकट से जूझ रहा है. लाखों दिहाड़ी मजदूर रोटी के संकट से जूझ रहे हैं. ऐसे में चंद्रशेखर सिंह ने जो बाते अपने 77वें जन्मदिन पर कही है वो हमें प्रेरणा देती है.