बलिया: जनपद के बेल्थरा रोड तहसील निवासी कुमार सचिन ने लगन के बूते खुले आसमान में लंबी उड़ान भरी है. शनिवार को बलिया के सचिन भी वायुसेना में फ्लाइंग ऑफिसर बने. कुमार सचिन की इस सफलता की खबर मिलते ही परिजनों में खुशी की लहर दौड़ गई. क्षेत्रवासियों ने सचिन को जनपद और देश का गौरव बताया है. अपने चार भाईयों और एक बहन में तीसरे नंबर के 23 वर्षीय कुमार सचिन शुरु से ही पढ़ाई लिखाई में मेधावी रहे हैं.
सचिन ने अपनी कड़ी मेहनत के बल पर एनडीए का करीब दो वर्ष का प्रशिक्षण पूरा किया. कुमार सचिन के पिता व्यवसायी हैं. परिजन बेटे की कामयाबी पर नगर में मिठाई बांट रहे हैं. वहीं नगर पंचायत चेयरमैन दिनेश गुप्ता ने भी बेल्थरारोड के सपूत कुमार सचिन के फ्लांइग ऑफिसर बनने पर बधाई दी. युवा सचिन से सीख लेते हुए आगे बढ़कर कुछ बड़ा करने की प्रेरणा ले रहे हैं. नौजवानों में एक नई उम्मीद की किरण जगी है, जिससे वो और ज़्यादा पढ़ाई में मेहनत कर रहे हैं.
वहीं सुखपुरा क्षेत्र के खरहाटार गावं की रहने वाले रिटायर सूबेदार मेजर बलराम सिंह की बेटी अनमोल सिंह भी एयर फोर्स में फ्लाइंग ऑफिसर बनी है. उनकी इस कामयाबी पर क्षेत्र में खुशी का माहौल है. कड़ी मेहनत के बलबूते मंजिल को छूना नामुमकिन नहीं, इस बात को अनमोल ने सच कर दिखाया है. जांबाज बेटी अनमोल सिंह ने अपने घर, परिवार सहित जिले का गौरव बढ़ाया है. रिटायर सूबेदार मेजर बलराम सिंह के पिता स्वर्गीय श्रीपति सिंह एक साधारण किसान थे. फिलहाल बलराम सिंह अपने पूरे परिवार के साथ नागपुर महाराष्ट्र में रहते हैं.
इसके अलावा जिराबस्ती के अंकुर पांडेय वायु सेना में फ्लाइंग ऑफिसर बने हैं. फ्लाइंग ऑफिसर अंकुर पांडे ने भारतीय वायु सेना में फाइटर जेट पायलट के रूप में कमीशन पाकर बलिया जिले को गौरवान्वित किया. फ्लाइंग ऑफिसर अंकुर पांडेय देवतानंद पांडेय के पुत्र हैं जोकि खुद भी भारतीय वायु सेना से सेवानिवृत्त हैं. भारतीय वायु सेना में एक लड़ाकू पायलट के रूप में कमीशन मिलने पर अंकुर के रिश्तेदार और क्षेत्र के लोग बधाई दे रहे हैं.
अंकुर पांडेय को 19 जून 2021 को भारतीय वायु सेना में कमीशन किया गया है. यहां तक का सफर तय करना अंकुर की पढ़ाई के प्रति लगन और जज़्बे को दिखाता है, जिससे उनको सफलता हासिल हुई है. अंकुर पांडेय ने अपनी स्कूली शिक्षा केन्द्रीय विद्यालय से की, जबकि इंजीनियरिंग स्ट्रीम में स्नातक की पढ़ाई पूरी की.
इसे भी पढ़ें:'यूपी के अच्छे लड़कों' पर क्या बोल गए भाजपा विधायक सुरेंद्र सिंह...