बलिया: जिले में वाहन चोरी की वारदातों पर अंकुश लगाने के लिए पुलिस अधीक्षक ने टीमों का गठन कर दिशा निर्देश दिया था. इसी क्रम में गुरूवार को बलिया कोतवाली पुलिस ने वाहन चोर गिरोह के 7 सदस्यों को शहर के बेदुआ इलाके से गिरफ्तार किया है.
इसे भी पढ़ें :- बलिया: बालू का हो रहा था अवैध खनन, 2 जेसीबी समेत 6 ट्रैक्टर-ट्रॉली जब्त
बाइक चोर गिरफ्तार
- मामला कोतवाली थाना क्षेत्र के धीरीक्षण बाबा की कुटिया का है.
- पुलिस को सूचना मिली कि कुछ लोग चोरी की वाहन बिहार ले जाकर बेचना चाहते हैं.
- सूचना पर पुलिस ने क्षेत्र की घेराबंदी कर चोर गिरोह के सात सदस्यों को गिरफ्तार कर लिया.
- बदमाशों के पास से पुलिस ने चोरी की 12 बाइक सहित एक कार भी बरामद किया है.
- वहीं अधिकारियों ने आरोपियों के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कर लिया है.
पुलिस ने 7 बाइक लिफ्ट गैंग के सदस्यों को गिरफ्तार किया है जिनके पास से बारह से अधिक बाइक और एक कार बरामद हुई है. यह लोग गाड़ियों का नंबर प्लेट बदलकर उन्हें सस्ते दामों में बिहार में बेचा करते थे. इन सभी के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कर विधिक कार्रवाई की जा रही है. साथ ही इनके आपराधिक इतिहास भी खंगाले जा रहे हैं.
-संजय कुमार, अपर पुलिस अधीक्षक