बलिया: जिले में स्वास्थ्य सेवाएं बदहाल नजर आ रही हैं. शुक्रवार देर रात सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में स्वास्थ्य सेवाएं दम तोड़ती हुई नजर आईं. जहां एक तरफ कोविड-19 को लेकर सरकार द्वारा गाइडलाइन जारी की जा रही है, वहीं देर रात सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में एक एंबुलेंस को खींचकर लाया गया.
यह भी पढ़ें: छात्र की मौत से ग्रामीणों में गुस्सा, लखनऊ-बलिया हाईवे किया जाम
एंबुलेंस सेवा बेपटरी
उत्तर प्रदेश सरकार के द्वारा कोविड-19 को देखते हुए पूरे प्रदेश में स्वास्थ्य व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए गाइडलाइन जारी की गई है. वहीं, बलिया में कोविड-19 के बढ़ते प्रभाव के बीच स्वास्थ्य सेवाएं और एंबुलेंस की सेवा लगातार बेपटरी होती जा रही है. एंबुलेंस चालकों की मनमानी और एंबुलेंस की खस्ता हालत के चलते मरीजों को समय पर स्वास्थ्य सेवाएं नहीं मिल पाती हैं.
एंबुलेंस को खींचकर पहुंचाया गया अस्पताल
शुक्रवार रात 102 सेवा की एंबुलेंस ऐसे बीमार पड़ी कि उसको 108 सेवा की एंबुलेंस ने सहारा दिया. 108 सेवा की एंबुलेंस ने करीब 6 किलोमीटर दूर से खींचकर 102 सेवा की एंबुलेंस को सीएचसी अस्पताल पहुंचाया. प्रसूता महिला को क्षेत्र के तरछापार गांव में छोड़कर 102 सेवा वाली एंबुलेंस करीब नौ बजे अस्पताल वापस आ रही थी. इस बीच मुख्य तरछापार-कुण्डैल नहर के बीच एंबुलेंस खराब हो गई. घंटों प्रयास के बाद भी जब एंबुलेंस स्टार्ट नहीं हुई तो उसको 108 सेवा की एंबुलेंस का सहारा लेना पड़ा. 108 सेवा की एंबुलेंस ने 102 सेवा की एंबुलेंस को खींचकर नहर के रास्ते से मुख्य मार्ग होते हुए धीरे-धीरे अस्पताल पहुंचाया. इस मामले में प्रभारी चिकित्सा अधिकारी से बार-बार संपर्क करने की कोशिश की गई, लेकिन उनसे संपर्क नहीं हो सका.