बलिया: जिला प्रशासन ने लॉकडाउन चरण तीन में काफी सतर्क है. बलिया भले ही ग्रीन जोन में है, बावजूद इसके प्रशासन किसी तरह की जोखिम नहीं उठाना चाहता. ईटीवी भारत से बातचीत के दौरान जिलाधिकारी श्रीहरि प्रताप शाही ने बताया कि बलिया जनपद के चारों ओर 7 जिले हैं. जिनमें एक रेड जोन और बाकी छह ऑरेंज जोन में है. इसलिए किसी को भी विशेष रियायत नहीं दी जाएगी. इसी के साथ उन्होंने बताया कि जिनके पास आरोग्य सेतु एप होगा उन्हें ही वाहन चलाने की अनुमति दी जाएगी.
उन्होने कहा कि उनकी प्राथमिकता है कि बाहर के जिलों से आवागमन पूरी तरीके से बंद रहे. कोई भी व्यक्ति दूसरे जनपद या प्रांत से बलिया में प्रवेश न कर पाए और ना ही जिले से कोई बाहर जा पाए.
शहर में निकलने वाले लोगों को मास्क पहनना आवश्यक है. जो व्यक्ति बिना मास्क के शहर में निकलेगा उसके खिलाफ महामारी और आपदा अधिनियम के तहत कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने आरोग्य सेतु एप को प्रत्येक एंड्रॉयड फोन में इंस्टॉल करना आवश्यक कर दिया है. यही ऐप आपको शहर में निकलने और वाहन चलाने में पास का काम करेगा.
दरअसल 17 मई तक देश में लॉकडाउन-3 जारी है. इस बीच जिन जिलों में कोई भी कोरोना का पॉजिटिव मरीज नहीं पाया गया है, उसे ग्रीन जोन में रखा गया है. इसी के साथ उन जिलों में सरकार ने लॉकडाउन के दौरान ढील देने की बात कही है.
लेकिन बलिया जिला प्रशासन लोगों को छूट देने के मूड में नहीं है. जिले में अभी भी चाय, ठेले, खोमचे, मिठाई की दुकानें बंद रखने के आदेश दिए गए हैं.
इसे भी पढ़ें- गाजीपुर: सीएम योगी पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने वाला सिपाही गिरफ्तार