बलिया: कोरोना के संक्रमण को रोकने के लिए जिला प्रशासन युद्ध स्तर पर तैयारियां कर रहा है. जिले के प्राइवेट और सरकारी हॉस्पिटल में 60 बेड की व्यवस्था की जा चुकी है. इसके अलावा अब जिले में पांच वेंटिलेटर को भी अलर्ट मोड पर रखा जा रहा है, ताकि किसी भी कोरोना पॉजिटिव को यहीं पर बेहतर ट्रीटमेंट दिया जा सके.
देश मे कोविड-19 के मरीजों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है. बलिया में अभी तक 59 संदिग्ध मामले सामने आए हैं जिनमें से 58 की रिपोर्ट नेगेटिव आई है और एक रिपोर्ट आना बाकी है, बावजूद इसके जिला प्रशासन अपनी तैयारियों को लेकर पूरी तरह से सतर्क है. ज्वाइंट मजिस्ट्रेट और रसड़ा के एसडीएम विपिन जैन ने सीएमओ और सीएमएस के साथ मिलकर जिला अस्पताल परिसर में बने ट्रामा सेंटर का जायजा लिया. ट्रामा सेंटर में 10 बेड की व्यवस्था की गई है. साथ ही यहां मौजूद पांच वेंटिलेटर को भी आने वाले 3 दिनों में रेडी टू यूज कर लिया जाएगा.
एसडीएम विपिन जैन ने बताया कि कोरोना की जंग में हम सब लोग मिलकर लड़ाई कर रहे हैं. सरकारी और प्राइवेट हॉस्पिटल एक साथ काम कर रहे हैं. जिले में 60 बेड पूरी तरीके से तैयार है. तीस-तीस बेड के दो हॉस्पिटल भी हम लोग रेडी कर चुके हैं. इसके अलावा बलिया ट्रामा सेंटर में पांच वेंटिलेटर नई कंडीशन में है. इसको लेकर डॉक्टरों की एक ट्रेनिंग भी जल्द की जाएगी और आने वाले 3 दिनों में वेंटिलेटर को पूरी तरीके से चालू कर दिया जाएगा.