बलियाः जिले में पुलिस की पीआरवी डायल 112 गाड़ी में लहसुन प्याज ढोने का वीडियो सामने आया है. गडवार थाना क्षेत्र अंतर्गत रसड़ा बाजार में पुलिस की 112 पीआरवी गाड़ी में लहसुन-प्याज के बोरे भरे दिखे. बुधवार को ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया.
वीडियो वायरल होने के बाद पकड़ी थानाध्यक्ष ने बताया कि डायल 112 पीआरवी 3064 निकली जो पकड़ी थाना से संबंधित है. पीआरवी गाड़ी पर तैनात पुलिसकर्मी मेस का भी इंचार्ज है. मेस की कुछ सामग्री घट जाने पर वह रसड़ा बाजार से खरीदारी करके ला रहा था.
ये भी पढ़ेंः फीस जमा न होने पर स्कूल प्रबंधन में बच्चों को कई घंटो तक बस में बिठाया, Video Viral