ETV Bharat / state

डॉयल 112 पीआरवी गाड़ी पर लहसुन-प्याज की ढुलाई का वीडियो वायरल, थानाध्यक्ष ने दिया ये जवाब

बलिया के रसड़ा बाजार में पुलिस की 112 पीआरवी (Police response vehicle) गाड़ी में लहसुन-प्याज के बोरे भरे दिखे. बुधवार को ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. ईटीवी भारत इस वीडियो की पुष्टि नहीं करता है.

author img

By

Published : Nov 3, 2022, 9:10 AM IST

Updated : Nov 3, 2022, 11:54 AM IST

पीआरबी डायल 112
पीआरबी डायल 112

बलियाः जिले में पुलिस की पीआरवी डायल 112 गाड़ी में लहसुन प्याज ढोने का वीडियो सामने आया है. गडवार थाना क्षेत्र अंतर्गत रसड़ा बाजार में पुलिस की 112 पीआरवी गाड़ी में लहसुन-प्याज के बोरे भरे दिखे. बुधवार को ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया.

पीआरबी डायल 112 गाड़ी में प्याज लहसुन की ढुलाई का वायरल वीडियो

वीडियो वायरल होने के बाद पकड़ी थानाध्यक्ष ने बताया कि डायल 112 पीआरवी 3064 निकली जो पकड़ी थाना से संबंधित है. पीआरवी गाड़ी पर तैनात पुलिसकर्मी मेस का भी इंचार्ज है. मेस की कुछ सामग्री घट जाने पर वह रसड़ा बाजार से खरीदारी करके ला रहा था.

ये भी पढ़ेंः फीस जमा न होने पर स्कूल प्रबंधन में बच्चों को कई घंटो तक बस में बिठाया, Video Viral

बलियाः जिले में पुलिस की पीआरवी डायल 112 गाड़ी में लहसुन प्याज ढोने का वीडियो सामने आया है. गडवार थाना क्षेत्र अंतर्गत रसड़ा बाजार में पुलिस की 112 पीआरवी गाड़ी में लहसुन-प्याज के बोरे भरे दिखे. बुधवार को ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया.

पीआरबी डायल 112 गाड़ी में प्याज लहसुन की ढुलाई का वायरल वीडियो

वीडियो वायरल होने के बाद पकड़ी थानाध्यक्ष ने बताया कि डायल 112 पीआरवी 3064 निकली जो पकड़ी थाना से संबंधित है. पीआरवी गाड़ी पर तैनात पुलिसकर्मी मेस का भी इंचार्ज है. मेस की कुछ सामग्री घट जाने पर वह रसड़ा बाजार से खरीदारी करके ला रहा था.

ये भी पढ़ेंः फीस जमा न होने पर स्कूल प्रबंधन में बच्चों को कई घंटो तक बस में बिठाया, Video Viral

Last Updated : Nov 3, 2022, 11:54 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.