बलिया: भाजपा के पूर्व सांसद हरिनारायण राजभर ने गुरुवार को एक बड़ा विवादित बयान दिया है. उन्होंने कहा कि गैंगस्टर से नेता बने अतीक अहमद को जेल से बाहर लाकर मुठभेड़ में मार देना चाहिए जो भी पुलिसकर्मी अतीक का एनकाउंटर करेगा उसके लिए स्वर्ग के दरवाजे खुल जाएंगे. हरिनारायण राजभर ने अपराधियों पर तुरंत एक्शन की तारीफ करते हुए सीएम योगी के शासनकाल को स्वर्णयुग कहा. हरिनारायण यूपी के मऊ जिले से सांसद रहे चुके हैं.
पूर्व सांसद का भड़काऊ बयान उमेश पाल हत्याकांड के दो कथित सहयोगियों का यूपी पुलिस द्वारा एनकाउंटर किए जाने के बाद आया है. पुलिस का कहना है कि उन्होंने जवाबी कार्रवाई में फायरिंग की थी. लेकिन, विपक्षी समाजवादी पार्टी और बहुजन समाज पार्टी ने इस पर नाराजगी जताई है. पुलिस मुठभेड़ 2005 में बसपा विधायक राजू पाल की हत्या के मुख्य गवाह उमेश पाल और दो पुलिस कर्मियों की हत्या के बाद हुई थी. इस हत्याकांड में पुलिस ने गुजरात जेल में बंद अतीक अहमद को हत्या की साजिश रचने में शामिल किया है.
इस दौरान पूर्व सांसद राजभर ने संवाददाताओं से कहा, अतीक अहमद ने जेल में रहते हुए हत्या की साजिश रची है. अतीक अहमद ने सैकड़ों लोगों की हत्या की और गरीबों की जमीन पर जबरन कब्जा कर किया है. इसीलिए अतीक अहमद को एनकाउंटर में मार देना चाहिए. उमेश पाल हत्याकांड में शामिल सभी शूटरों का एनकाउंटर होना चाहिए. यूपी पुलिस को अतीक अहमद को जेल से बाहर लाने के बाद उसका एनकाउंटर करना चाहिए. अतीक एनकाउंटर को अंजाम देने वाले अधिकारी के लिए सीधे स्वर्ग के दरवाजे खुलेंगे.
वहीं, राजभर ने सपा महासचिव रामगोपाल यादव के इस बयान पर कहा कि रामगोपाल यादव ने सरकार में रहते हुए इन अपराधियों को जन्म दिया था. वह अब भी इन अपराधियों के समर्थन में बोल रहे हैं. उन्होंने आगे कहा कि मुलायम सिंह यादव परिवार ऐसे तत्वों को बढ़ावा देता है. वहीं, सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी (SBSP) के नेता ओम प्रकाश राजभर पर निशाना साधते उन्हें अपराधियों का साथी बताया. पूर्व सांसद ने कहा कि उन्हें जेल में होना चाहिए. सुभासपा प्रमुख और उनके बेटे व्यवसायियों और डॉक्टरों से पैसे वसूलते हैं और पुलिस के संरक्षण में ये अपराध कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि अगर सरकार ने अभी ध्यान नहीं दिया तो निकट भविष्य में प्रयागराज जैसी और घटनाएं होने की संभावना है.
वहीं, इस मामले में अतिक अहमद ने हाल ही में सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है. अतीक ने याचिका दायर कर अपनी जान को खतरा बताया है. याचिका में आशंका व्यक्त की है कि उत्तर प्रदेश पुलिस उमेश पाल हत्याकांड के सिलसिले में उसकी रिमांड मांगेगी और फिर अहमदाबाद जेल से प्रयागराज लाते समय फर्जी मुठभेड़ में उसे मार देगी. पुलिस ने उमेश पाल हत्यकांड मामले में अतीक अहमद के साथ ही उसके परिजनों को भी नामजद किया है.
यह भी पढ़ें:Prayagraj में बाहुबली अतीक अहमद से बड़ा इनामी हुआ बेटा असद, पढ़िए पूरी खबर