ETV Bharat / state

जानें! कितने अमीर हैं बलिया लोकसभा सीट के प्रत्याशी

जनपद में सातवें और आखिरी चरण में 19 मई को मतदान होना है. गुरुवार को नाम वापसी प्रक्रिया समाप्त हो गई. अब कुल 10 प्रत्याशी मैदान में हैं. नामांकन के दौरान उम्मीदवारों ने अपनी निजी जानकारियां निर्वाचन आयोग को दी. इसमें संपत्ति, शैक्षणिक योग्यता और आपराधिक इतिहास संबंधी सूचनाएं भी शामिल हैं.

बलिया में आखिरी चरण में होना है मतदान
author img

By

Published : May 3, 2019, 8:03 PM IST

Updated : Sep 10, 2020, 12:24 PM IST

बलिया: जनपद की लोकसभा सीट से भाजपा और गठबंधन प्रत्याशी सहित 10 उम्मीदवार चुनावी मैदान में हैं. इनमें प्रत्याशियों में कोई करोड़ों का मालिक है तो किसी के पास निजी वाहन भी नहीं है. कोई सिविल डिप्लोमा धारक इंजीनियर रहा है तो कोई महज इंटर पास कर देश की संसद में जाने की तैयारी में है. नामांकन के दौरान प्रत्याशियों ने अपना जो ब्यौरा चुनाव आयोग को सौंपा उसके अनुसार...

बलिया लोकसभा सीट से उम्मीदवारों की पूरी जानकारी
भाजपा प्रत्याशी वीरेंद्र सिंह मस्त
  • वीरेंद्र सिंह मस्त भाजपा किसान मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष हैं.
  • बलिया से पहले वह भदोही से सांसद थे.
  • वीरेंद्र सिंह मस्त ने1975 में बीएचयू से स्नातक की पढ़ाई की है.
  • उनके पास एक राइफल और एक बंदूक है.
  • मस्त के पास कोई निजी वाहन नहीं है.
  • उन पर बलिया और भदोही में दो राजनीतिक मुकदमे दर्ज हैं.
  • वीरेंद्र सिंह के बैंक खाते में 2 लाख 59 हजार रुपए हैं.
  • आधा किलो सोना रखने की भी दी है जानकारी
  • वीरेंद्र सिंह के पास 59, 87300रुपए और उनकी पत्नी के पास 18,17920 रुपए की कृषि भूमि है.
  • इसके अलावा उनके पास 78 लाख रुपये और पत्नी के पास 45 लाख रुपये की गैर कृषि भूमि भी है.

गठबंधन उम्मीदवार सनातन पांडे

  • सपा के टिकट पर चुनावी मैदान में हैं सनातन पांडे
  • मिर्जापुर से किया है इंजीनियरिंग में डिप्लोमा
  • स्वयं के पास एक लाख और पत्नी के पास 50 हजार रुपये की नकदी
  • उनके पास एक ट्रक, एक दो नाली बंदूक के अलावा नोएडा में डेढ़ करोड़ रुपये का मकान भी है.
  • पांडे के पास 10 ग्राम और उनकी पत्नी के पास 60 ग्राम सोने के जेवरात भी हैं.
  • उनके स्वयं के पास 4 लाख 33 हजार रुपये और पत्नी के पास 2 लाख 66 हजार रुपये की चल संपत्ति है.
  • पांडे और उनकी पत्नी के पास क्रमश: 42 लाख 90 हजार, 3 लाख 80 हजार रुपये की अचल संपत्ति है.
  • पांडे पर 2 लाख 95 हजार रुपये और उनकी पत्नी के पास 2 लाख 36 हजार रुपये का कर्ज बकाया.

तिवारी सुहेलदेव पार्टी उम्मीदवार विनोद तिवारी

  • विनोद तिवारी ने की है इंटरमीडिएट तक पढ़ाई.
  • उनके खिलाफ दर्ज हैं 3 आपराधिक मामले
  • विनोद तिवारी के पास 6.19 लाख कीमत का एक आवासीय भवन है
  • उनकी पत्नी के पास भी ₹55 लाख का आवासीय भवन है.
  • कुल 4 लाख 20 हजार के जेवरात
  • नामांकन के वक्त 95 हजार नकदी होने की दी जानकारी

बलिया: जनपद की लोकसभा सीट से भाजपा और गठबंधन प्रत्याशी सहित 10 उम्मीदवार चुनावी मैदान में हैं. इनमें प्रत्याशियों में कोई करोड़ों का मालिक है तो किसी के पास निजी वाहन भी नहीं है. कोई सिविल डिप्लोमा धारक इंजीनियर रहा है तो कोई महज इंटर पास कर देश की संसद में जाने की तैयारी में है. नामांकन के दौरान प्रत्याशियों ने अपना जो ब्यौरा चुनाव आयोग को सौंपा उसके अनुसार...

बलिया लोकसभा सीट से उम्मीदवारों की पूरी जानकारी
भाजपा प्रत्याशी वीरेंद्र सिंह मस्त
  • वीरेंद्र सिंह मस्त भाजपा किसान मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष हैं.
  • बलिया से पहले वह भदोही से सांसद थे.
  • वीरेंद्र सिंह मस्त ने1975 में बीएचयू से स्नातक की पढ़ाई की है.
  • उनके पास एक राइफल और एक बंदूक है.
  • मस्त के पास कोई निजी वाहन नहीं है.
  • उन पर बलिया और भदोही में दो राजनीतिक मुकदमे दर्ज हैं.
  • वीरेंद्र सिंह के बैंक खाते में 2 लाख 59 हजार रुपए हैं.
  • आधा किलो सोना रखने की भी दी है जानकारी
  • वीरेंद्र सिंह के पास 59, 87300रुपए और उनकी पत्नी के पास 18,17920 रुपए की कृषि भूमि है.
  • इसके अलावा उनके पास 78 लाख रुपये और पत्नी के पास 45 लाख रुपये की गैर कृषि भूमि भी है.

गठबंधन उम्मीदवार सनातन पांडे

  • सपा के टिकट पर चुनावी मैदान में हैं सनातन पांडे
  • मिर्जापुर से किया है इंजीनियरिंग में डिप्लोमा
  • स्वयं के पास एक लाख और पत्नी के पास 50 हजार रुपये की नकदी
  • उनके पास एक ट्रक, एक दो नाली बंदूक के अलावा नोएडा में डेढ़ करोड़ रुपये का मकान भी है.
  • पांडे के पास 10 ग्राम और उनकी पत्नी के पास 60 ग्राम सोने के जेवरात भी हैं.
  • उनके स्वयं के पास 4 लाख 33 हजार रुपये और पत्नी के पास 2 लाख 66 हजार रुपये की चल संपत्ति है.
  • पांडे और उनकी पत्नी के पास क्रमश: 42 लाख 90 हजार, 3 लाख 80 हजार रुपये की अचल संपत्ति है.
  • पांडे पर 2 लाख 95 हजार रुपये और उनकी पत्नी के पास 2 लाख 36 हजार रुपये का कर्ज बकाया.

तिवारी सुहेलदेव पार्टी उम्मीदवार विनोद तिवारी

  • विनोद तिवारी ने की है इंटरमीडिएट तक पढ़ाई.
  • उनके खिलाफ दर्ज हैं 3 आपराधिक मामले
  • विनोद तिवारी के पास 6.19 लाख कीमत का एक आवासीय भवन है
  • उनकी पत्नी के पास भी ₹55 लाख का आवासीय भवन है.
  • कुल 4 लाख 20 हजार के जेवरात
  • नामांकन के वक्त 95 हजार नकदी होने की दी जानकारी
Intro:बलिया।
बलिया लोकसभा चुनाव की सरगर्मी बढ़ने लगी है बलिया में भाजपा और गठबंधन प्रत्याशी सहित 10 लोग चुनावी मैदान में है बलिया सीट पर लड़ने वाले प्रत्याशियों में कोई करोड़ों का मालिक है तो किसी के पास एक वाहन भी नहीं है कोई सिविल डिप्लोमा धारक इंजीनियर रहा है तो कोई महज इंटर पास कर देश की संसद में जाने की ख्वाहिश लिए बैठा है भाजपा प्रत्याशी के पास ₹175000 नगद धनराशि है वही गठबंधन प्रत्याशी के हलफनामा के अनुसार उनके पास ₹4200000 की अचल संपत्ति भी है


Body:बलिया से भाजपा प्रत्याशी वीरेंद्र सिंह मस्त भाजपा किसान मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष है बलिया से पहले भदोही से वह सांसद हुआ करते थे नामांकन के दौरान दिए गए हलफनामे के अनुसार वीरेंद्र सिंह मस्त 1975 में काशी हिंदू विश्वविद्यालय से स्नातक की पढ़ाई किए है भाजपा प्रत्याशी के पास एक राइफल और एक बंदूक है जबकि कोई निजी वाहन नहीं है वीरेंद्र सिंह मस्त के ऊपर बलिया और भदोही में दो और राजनीतिक मुकदमे दर्ज है हलफनामे के अनुसार वीरेंद्र सिंह के बैंक खाते में 200000 ₹59000 हैं साथ ही बाबर हजार रुपए के जेवरात स्वयं के और पत्नी के पास आधा किलो सोना भी दर्शाया गया है वीरेंद्र सिंह के पास 5987300रुपये और उनकी पत्नी के पास 1817920 रुपये की कृषि भूमि है इसके साथ ही 78 लाख रूपये स्वयं के और 45 लाख रूपये की पत्नी के नाम गैर कृषि भूमि का जिक्र हलफनामा में किया गया है।

सपा के टिकट पर गठबंधन प्रत्याशी सनातन पांडे मिर्जापुर से सिविल डिप्लोमा धारक है स्वयं के पास एक लाख और पत्नी के पास 50000 की नगरी का जिक्र इन्होंने हलफनामे में किया है जिला निर्वाचन अधिकारी को दिए गए हलफनामे में उन्होंने एक ट्रक एक दो नाली बंदूक के अलावा नोएडा में डेढ़ करोड़ रुपए की भवन का जिक्र किया है

समाजवादी पार्टी के विधायक रहे शासन पांडे के पास 10 ग्राम और उनकी पत्नी के पास 60 ग्राम सोने के जेवरात हैं उनके स्वयं के पास ₹433000 और पत्नी के पास ₹266000 की चल संपत्ति है जबकि 4290000 रुपे उनके पास स्वयं के और पत्नी के पास ₹380000 की अचल संपत्ति का ब्यौरा हलफनामे में दिया गया है। समाधि पांडे के ऊपर बैंक का ₹295000 का स्वयं का और ₹236000 का पत्नी का कर्जा देना शेष है

बलिया सीट पर सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के प्रत्याशी विनोद तिवारी इंटर तक पढ़ाई की है जिन पर 3 आपराधिक मामले दर्ज है एक बलिया में दो सिद्धार्थनगर में रिटर्निंग ऑफिसर को दिए गए हलफनामे के अनुसार विनोद तिवारी के पास एक आवासीय भवन है जिसकी बाजार मूल्य करीब 619 लाख दर्शाया गया है जबकि उनकी पत्नी के पास भी ₹5500000 का आवासीय भवन है विनोद तिवारी के हलफनामे में 80000 के जेवरात उनके स्वयं और उनकी पत्नी के पास तीन लाख 40 हज़ार के जेवरात का जिक्र किया गया है हलफनामे में विनोद तिवारी के पास ₹60000 नगद जबकि उनकी पत्नी के पास ₹35000 नगद बताया गया है


Conclusion:बलिया सीट पर जिस तरह प्रत्याशियों के संपत्ति का ब्यौरा हलफनामे में दिया गया है उससे इस बात का अनुमान लगाया जा सकता है कि चुनाव में जीत किसी भी प्रत्याशी की हो आने वाले समय में उसकी संपत्ति में इजाफा होना लाजमी है

प्रशान्त बनर्जी बलिया
9455785050
Last Updated : Sep 10, 2020, 12:24 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.