बलिया: जनपद की लोकसभा सीट से भाजपा और गठबंधन प्रत्याशी सहित 10 उम्मीदवार चुनावी मैदान में हैं. इनमें प्रत्याशियों में कोई करोड़ों का मालिक है तो किसी के पास निजी वाहन भी नहीं है. कोई सिविल डिप्लोमा धारक इंजीनियर रहा है तो कोई महज इंटर पास कर देश की संसद में जाने की तैयारी में है. नामांकन के दौरान प्रत्याशियों ने अपना जो ब्यौरा चुनाव आयोग को सौंपा उसके अनुसार...
- वीरेंद्र सिंह मस्त भाजपा किसान मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष हैं.
- बलिया से पहले वह भदोही से सांसद थे.
- वीरेंद्र सिंह मस्त ने1975 में बीएचयू से स्नातक की पढ़ाई की है.
- उनके पास एक राइफल और एक बंदूक है.
- मस्त के पास कोई निजी वाहन नहीं है.
- उन पर बलिया और भदोही में दो राजनीतिक मुकदमे दर्ज हैं.
- वीरेंद्र सिंह के बैंक खाते में 2 लाख 59 हजार रुपए हैं.
- आधा किलो सोना रखने की भी दी है जानकारी
- वीरेंद्र सिंह के पास 59, 87300रुपए और उनकी पत्नी के पास 18,17920 रुपए की कृषि भूमि है.
- इसके अलावा उनके पास 78 लाख रुपये और पत्नी के पास 45 लाख रुपये की गैर कृषि भूमि भी है.
गठबंधन उम्मीदवार सनातन पांडे
- सपा के टिकट पर चुनावी मैदान में हैं सनातन पांडे
- मिर्जापुर से किया है इंजीनियरिंग में डिप्लोमा
- स्वयं के पास एक लाख और पत्नी के पास 50 हजार रुपये की नकदी
- उनके पास एक ट्रक, एक दो नाली बंदूक के अलावा नोएडा में डेढ़ करोड़ रुपये का मकान भी है.
- पांडे के पास 10 ग्राम और उनकी पत्नी के पास 60 ग्राम सोने के जेवरात भी हैं.
- उनके स्वयं के पास 4 लाख 33 हजार रुपये और पत्नी के पास 2 लाख 66 हजार रुपये की चल संपत्ति है.
- पांडे और उनकी पत्नी के पास क्रमश: 42 लाख 90 हजार, 3 लाख 80 हजार रुपये की अचल संपत्ति है.
- पांडे पर 2 लाख 95 हजार रुपये और उनकी पत्नी के पास 2 लाख 36 हजार रुपये का कर्ज बकाया.
तिवारी सुहेलदेव पार्टी उम्मीदवार विनोद तिवारी
- विनोद तिवारी ने की है इंटरमीडिएट तक पढ़ाई.
- उनके खिलाफ दर्ज हैं 3 आपराधिक मामले
- विनोद तिवारी के पास 6.19 लाख कीमत का एक आवासीय भवन है
- उनकी पत्नी के पास भी ₹55 लाख का आवासीय भवन है.
- कुल 4 लाख 20 हजार के जेवरात
- नामांकन के वक्त 95 हजार नकदी होने की दी जानकारी