ETV Bharat / state

पूर्व मंत्री अंबिका चौधरी और उनके बेटे आनंद पर पॉक्सो एक्ट में केस दर्ज - ballia crime

उत्तर प्रदेश में बलिया पुलिस ने पूर्व मंत्री अंबिका चौधरी और उनके बेटे आनंद चौधरी के खिलाफ पॉक्सो एक्ट की धाराओं में केस दर्ज किया है. आरोप है कि उन्होंने और उनके समर्थकों ने राज्यमंत्री उपेंद्र तिवारी और उनके परिवार के खिलाफ अमर्यादित भाषा इस्तेमाल की थी.

ambika-chaudhary
ambika-chaudhary
author img

By

Published : Jul 7, 2021, 12:24 PM IST

बलिया: उत्तर प्रदेश के बलिया जिले में राज्य के पूर्व मंत्री अंबिका चौधरी और उनके बेटे आनंद चौधरी के खिलाफ पुलिस ने पॉक्सो एक्ट समेत IPC की धाराओं में मामला दर्ज किया है. आनंद चौधरी अभी हाल ही में बलिया जिला पंचायत के अध्यक्ष निर्वाचित हुए थे. बलिया में 3 मई को समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने जीत के जश्न में मंत्री उपेंद्र तिवारी पर अमर्यादित भाषा का प्रयोग किया था.

पूर्व मंत्री अंबिका चौधरी और उनके पुत्र आनंद चौधरी पर आरोप है कि उन्होंने उत्तर प्रदेश के राज्यमंत्री उपेंद्र तिवारी और उनके परिवार की महिलाओं के खिलाफ अमर्यादित भाषा का इस्तेमाल किया और गाली-गलौच की. भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष जयप्रकाश साहू की तहरीर पर समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं के खिलाफ पुलिस ने अभियोग पंजीकृत कर लिया गया था. बलिया पुलिस के मुताबिक इस मामले में केस पहले ही दर्ज हो गया था. लेकिन जांच के बाद सभी आरोपियों के खिलाफ पॉक्सो एक्ट की धाराएं बढ़ा दी गई हैं.

पुलिस ने पूर्व मंत्री अंबिका चौधरी, बलिया जिला पंचायत के अध्यक्ष आनंद चौधरी समेत सभी आरोपियों के खिलाफ IPC की धारा 147, 148, 149, 342, 500, 504 व 506 के तहत मुकदमा दर्ज किया था. इसके बाद उत्तर प्रदेश के राज्य मंत्री उपेंद्र तिवारी, उनकी माता और पत्नी ने इस केस में पॉक्सो एक्ट लगाने की मांग की थी.

ये भी पढ़ें- दिलीप कुमार का निधन, 98 साल की उम्र में ली अंतिम सांस

इस प्रकरण के वीडियो के आधार पर 10 लोगों को नामजद किया था और 100 अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज किया गया था. पुलिस ने सोमवार को पांच अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया था. इस मामले में जिला अध्यक्ष राज मंगल यादव एवं दो कार्यकर्ता न्यायालय में आत्मसमर्पण कर चुके हैं. अन्य आरोपियों की धरपकड़ के लिए छापेमारी की जा रही है. बलिया कोतवाली प्रभारी बालमुकुंद मिश्रा ने बताया गया कि सभी आरोपियों के खिलाफ पॉक्सो एक्ट की धाराएं बढ़ा दी गई हैं. जिला अध्यक्ष राज मंगल यादव, अमित यादव, दिनेश यादव ने न्यायालय में आत्मसमर्पण कर दिया है और अन्य आरोपियों की तलाश की जा रही है. जल्द ही सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

बलिया: उत्तर प्रदेश के बलिया जिले में राज्य के पूर्व मंत्री अंबिका चौधरी और उनके बेटे आनंद चौधरी के खिलाफ पुलिस ने पॉक्सो एक्ट समेत IPC की धाराओं में मामला दर्ज किया है. आनंद चौधरी अभी हाल ही में बलिया जिला पंचायत के अध्यक्ष निर्वाचित हुए थे. बलिया में 3 मई को समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने जीत के जश्न में मंत्री उपेंद्र तिवारी पर अमर्यादित भाषा का प्रयोग किया था.

पूर्व मंत्री अंबिका चौधरी और उनके पुत्र आनंद चौधरी पर आरोप है कि उन्होंने उत्तर प्रदेश के राज्यमंत्री उपेंद्र तिवारी और उनके परिवार की महिलाओं के खिलाफ अमर्यादित भाषा का इस्तेमाल किया और गाली-गलौच की. भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष जयप्रकाश साहू की तहरीर पर समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं के खिलाफ पुलिस ने अभियोग पंजीकृत कर लिया गया था. बलिया पुलिस के मुताबिक इस मामले में केस पहले ही दर्ज हो गया था. लेकिन जांच के बाद सभी आरोपियों के खिलाफ पॉक्सो एक्ट की धाराएं बढ़ा दी गई हैं.

पुलिस ने पूर्व मंत्री अंबिका चौधरी, बलिया जिला पंचायत के अध्यक्ष आनंद चौधरी समेत सभी आरोपियों के खिलाफ IPC की धारा 147, 148, 149, 342, 500, 504 व 506 के तहत मुकदमा दर्ज किया था. इसके बाद उत्तर प्रदेश के राज्य मंत्री उपेंद्र तिवारी, उनकी माता और पत्नी ने इस केस में पॉक्सो एक्ट लगाने की मांग की थी.

ये भी पढ़ें- दिलीप कुमार का निधन, 98 साल की उम्र में ली अंतिम सांस

इस प्रकरण के वीडियो के आधार पर 10 लोगों को नामजद किया था और 100 अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज किया गया था. पुलिस ने सोमवार को पांच अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया था. इस मामले में जिला अध्यक्ष राज मंगल यादव एवं दो कार्यकर्ता न्यायालय में आत्मसमर्पण कर चुके हैं. अन्य आरोपियों की धरपकड़ के लिए छापेमारी की जा रही है. बलिया कोतवाली प्रभारी बालमुकुंद मिश्रा ने बताया गया कि सभी आरोपियों के खिलाफ पॉक्सो एक्ट की धाराएं बढ़ा दी गई हैं. जिला अध्यक्ष राज मंगल यादव, अमित यादव, दिनेश यादव ने न्यायालय में आत्मसमर्पण कर दिया है और अन्य आरोपियों की तलाश की जा रही है. जल्द ही सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.