बलिया: जिले से सटे पड़ोसी राज्य बिहार के सिवान में अचानक कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में इजाफा होने से बलिया भी हाई अलर्ट हो गया है. जिला प्रशासन ने सिवान के बॉर्डर वाले थाना क्षेत्रों में ग्रामीणों को सतर्क रहने के निर्देश दिए हैं.
उप जिलाधिकारी और क्षेत्राधिकारी बांसडीह ने मनियर, बांसडीह और सहतवार थाना क्षेत्र के घाघरा नदी के किनारे के गांवों में मुनादी कराई है. ग्रामीणों को किसी भी हाल में नदी पार करने पर मना किया गया है. इतना ही नहीं सिवान की ओर से कोई भी नाव यदि बलिया आती है तो उसे तुरंत वापस करने के लिए कहा गया है. इसके साथ ही मछुआरों को नदी में जाने से मना किया गया है.
बांसडीह तहसील के उपजिलाधिकारी दुष्यंत कुमार ने बताया कि सिवान में कोरोना के संक्रमित मरीजों की संख्या में इजाफा हो रहा है, इसलिए सिवान बॉर्डर के जो भी थाने आते हैं. बांसडीह मनियार और सहतवार सभी जगह मुनादी करा दी गई है. ग्रामीणों को जागरूक किया जा रहा है.
कोई भी व्यक्ति नदी क्रॉस करके बिहार की सीमा की ओर नहीं जाएगा और ना ही उस ओर से कोई भी व्यक्ति बलिया आएगा. पूरे एरिया को सील किया जाएगा है ताकि कोई भी इन्फेक्शन ना फैले.