बलिया: जिले के रसड़ा काेतवाली क्षेत्र स्थित बनियाबांध गांव निवासी मिथिलेश कुमार सिंह ने थाना प्रभारी निरीक्षक के खिलाफ एसपी को एक पत्र सौंपा है. मिथिलेश कुमार सिंह ने प्रभारी निरीक्षक नागेश उपाध्याय पर गंभीर आरोप लगाया है. पीड़ित का कहना है कि विवेचना अधिकारी आरोपी से मिले हुए हैं, इसलिए मुकदमे की निष्पक्ष विवेचना पर संदह है. पीड़ित ने एसपी से न्याय की गुहार लगाई है.
इसे भी पढ़ें- 'बधाई' के लिए लड़ाई, किन्नर ने पुलिस से गुहार लगाई
व्यक्ति ने अपने पत्र में लिखा है कि मु.अ.सं. 52/2021 सरकार बनाम लव कुमार सिंह कोर्ट में विचाराधीन है. मामले में भारतीय दंड संहिता धारा 419,420,467,468, 364,302 12बी थाना रसड़ा में दर्ज है. मुकदमे का विवेचक रसड़ा थाना प्रभारी नागेश उपाध्याय को नियुक्त किया गया है. मिथिलेश कुमार सिंह ने पत्र के माध्यम से गंभीर आरोप लगाते हुए कहा है कि थाना प्रभारी निरीक्षक अभियुक्त लव कुमार सिंह के साथ मिले हुए हैं.
पीड़ित ने कहा कि मुझे विश्वास नहीं है कि विवेचक मुकदमा में निष्पक्ष जांच कर सकेंगे. पीड़ित मिथिलेश कुमार सिंह ने एसपी से न्याय की गुहार लगाते हुए कहा कि थाना प्रभारी निरीक्षक नागेश उपाध्याय की जगह किसी दूसरे सक्षम निरीक्षक अथवा क्षेत्राधिकारी को इस मुकदमें में विवेचक नियुक्त किया जाए.
इस संबंध में प्रभारी निरीक्षक नागेश उपाध्याय ने बताया कि यह मामला 5 साल पुराना है. मामला विवेचना का है जो कोर्ट में विचाराधीन है. कोर्ट के निर्णय आने के बाद ही इस विषय में कुछ कहा जा सकता है.