ETV Bharat / state

मंत्री के भाई के कोल्ड स्टोर से बड़ी संख्या में ट्राई साइकिलें बरामद, जानें क्या है मामला

यह कोल्ड स्टोरेज उत्तर प्रदेश सरकार में मंत्री उपेंद्र तिवारी के भाई दिनेश तिवारी का बताया जा रहा है. वहीं, सपा नेता पूर्व विधायक संग्राम यादव ने कहा कि मंत्री के भाई के कोल्ड स्टोरेज से ट्राई साइकिल बरामद होना निश्चित रूप से चुनाव को प्रभावित करना था.

etv bharat
मंत्री के भाई के कोल्ड स्टोर से बड़ी संख्या में ट्राई साइकिलें बरामद, जानें क्या है मामला
author img

By

Published : Jan 27, 2022, 10:03 PM IST

बलिया : जिले में बड़ी मात्रा में कोल्ड स्टोरेज और निजी स्कूल में ट्राई साइकिल मिली है. जिला प्रशासन ने ट्राई साइकिल को कब्जे में लेकर सुरक्षित स्थान पर रखने के साथ ही दिव्यांग जन अधिकारी से रिपोर्ट मांगी है. उप जिलाधिकारी ने कहा कि एक शिकायत मिली थी कि एक निजी आईटीआई स्कूल और एक कोल्ड स्टोरेज से बड़ी मात्रा में ट्राई साइकिल रखी गईं हैं. इसे चुनाव में लाभ पहुंचाने के लिए वितरित किया जा सकता है.

यह भी पढ़ें : सपा से टिकट पाने वाले विनयशंकर तिवारी समेत ये विधायक हैं यूपी के धनबली...पढ़िए पूरी खबर

इसके बाद उन स्थानों की चेकिंग की गई. इस दौरान वहां बड़ी मात्रा में ट्राई साइकिल पायी गई जिसे सुरक्षित स्थान पर रखवा दिया गया है. उप जिलाधिकारी ने कहा कि यह ट्राई साइकिल एलिम्को कंपनी की है जो सरकार को दिव्यांगजनों में बांटने के लिए देती है. यह ट्राई साइकिल वही है या कोई और. इसकी रिपोर्ट दिव्यांगजन अधिकारी से मांगी गई है. उसके बाद उचित कार्यवाही की जाएगी.

गौरतलब है कि यह कोल्ड स्टोरेज उत्तर प्रदेश सरकार में मंत्री उपेंद्र तिवारी के भाई दिनेश तिवारी का बताया जा रहा है. वहीं, सपा नेता पूर्व विधायक संग्राम यादव ने कहा कि मंत्री के भाई के कोल्ड स्टोरेज से ट्राई साइकिल बरामद होना निश्चित रूप से चुनाव को प्रभावित करना था. निजी कोल्ड स्टोर में ट्राई साइकिल रखने वाले मंत्री और अधिकारी पर मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई होनी चाहिए. अभी तक कार्रवाई न होने से जिला प्रशासन पर सवाल भी उठने लगे हैं.

बलिया : जिले में बड़ी मात्रा में कोल्ड स्टोरेज और निजी स्कूल में ट्राई साइकिल मिली है. जिला प्रशासन ने ट्राई साइकिल को कब्जे में लेकर सुरक्षित स्थान पर रखने के साथ ही दिव्यांग जन अधिकारी से रिपोर्ट मांगी है. उप जिलाधिकारी ने कहा कि एक शिकायत मिली थी कि एक निजी आईटीआई स्कूल और एक कोल्ड स्टोरेज से बड़ी मात्रा में ट्राई साइकिल रखी गईं हैं. इसे चुनाव में लाभ पहुंचाने के लिए वितरित किया जा सकता है.

यह भी पढ़ें : सपा से टिकट पाने वाले विनयशंकर तिवारी समेत ये विधायक हैं यूपी के धनबली...पढ़िए पूरी खबर

इसके बाद उन स्थानों की चेकिंग की गई. इस दौरान वहां बड़ी मात्रा में ट्राई साइकिल पायी गई जिसे सुरक्षित स्थान पर रखवा दिया गया है. उप जिलाधिकारी ने कहा कि यह ट्राई साइकिल एलिम्को कंपनी की है जो सरकार को दिव्यांगजनों में बांटने के लिए देती है. यह ट्राई साइकिल वही है या कोई और. इसकी रिपोर्ट दिव्यांगजन अधिकारी से मांगी गई है. उसके बाद उचित कार्यवाही की जाएगी.

गौरतलब है कि यह कोल्ड स्टोरेज उत्तर प्रदेश सरकार में मंत्री उपेंद्र तिवारी के भाई दिनेश तिवारी का बताया जा रहा है. वहीं, सपा नेता पूर्व विधायक संग्राम यादव ने कहा कि मंत्री के भाई के कोल्ड स्टोरेज से ट्राई साइकिल बरामद होना निश्चित रूप से चुनाव को प्रभावित करना था. निजी कोल्ड स्टोर में ट्राई साइकिल रखने वाले मंत्री और अधिकारी पर मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई होनी चाहिए. अभी तक कार्रवाई न होने से जिला प्रशासन पर सवाल भी उठने लगे हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.