बलिया: जिले के रसड़ा बलिया मार्ग पर अमहर पेट्रोल पंप के समीप बाइक, कार और टेंपो की टक्कर हो गई. तीन वाहनों की टक्कर में 9 लोग घायल हो गए. घटनास्थल पर पहुंची एंबुलेंस की टीम और पुलिस सभी घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रसड़ा लेकर गई. हालत गंभीर देख चिकित्सकों के द्वारा प्राथमिक उपचार कर घायलों को जिला अस्पताल बलिया के लिए रेफर कर दिया गया.
घायलों की हालत गंभीर, रेफर किए गए जिला अस्पताल
रसड़ा बलिया मुख्य मार्ग पर अमहर पेट्रोल पंप के समीप हुए सड़क हादसे में घायलों की हालत गंभीर है. वहीं चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार करके उर्मिला (35 साल), सूरज (23 साल), जगदीश कुमार उपाध्याय (25 साल), अजय कुमार भारती (28 साल) को जिला अस्पताल बलिया के लिए रेफर कर दिया गया. अन्य घायलों का चिकित्सकों द्वारा प्राथमिक उपचार किया जा रहा है. बहादुरपुर कोपावा फेफना के अजय कुमार भारती (28 साल), कमल हसन (28 साल), सूरज सेन (28 साल), जगदीश उपाध्याय (25 साल), मंदा रसड़ा सूरज (23 साल), अकटही करेली नगरा डीजे शंकर यादव (46 साल), अवधी पियरिया फेफना अरूणी (18 साल) और अंजू चौहान घायल हो गए.
अस्पताल अधीक्षक रसड़ा डॉ. पी सी भारती ने बताया कि बाइक, कार और टेंपो की टक्कर में 9 लोग घायल हो गए हैं. चार लोगों का प्राथमिक उपचार करके गंभीर हालत देखते हुए जिला अस्पताल बलिया के लिए रेफर कर दिया गया है. अन्य घायलों का इलाज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर चल रहा है.