बलिया : जिले में सोमवार रात दो व्यक्ति शराब के नशे में अपने पड़ोसी को गाली दे रहे थे. इस पर पड़ोसी व उसके भाइयों ने मना किया तो दोनों शराबियों ने चाकू से हमला कर दिया. इस चाकू के हमले में पड़ोसी की मौत हो गई. पुलिस ने दोनों आरोपियों को हिरासत में ले लिया है.
जांघ में मारा चाकू
मिली जानकारी के मुताबिक, बलिया जिला के थाना रसड़ा क्षेत्र के गांव मुंडेरवा में सोमवार रात अजितराम और जुनेरराम अपने पड़ोसी को शराब के नशे में गाली दे रहे थे. जिस पर पड़ोसी नंदकुमार और उसके भाई अमरनाथ ने गाली देने से मना किया. जिसको लेकर दोनों पक्षों में झगड़ा होने लगा. इसी बीच अजीतराम व जुनेरराम ने चाकू से हमला कर दिया. पुलिस के अनुसार अजित ने नंद कुमार के जांघ में चाकू मारा, जिससे उनकी मौत हो गई. उनके भाई पंकज व अमरनाथ भी घायल हो गए. सभी को सीएचसी रसड़ा लाया गया, जहां पर चिकित्सकों ने नंद कुमार को मृतक घोषित कर दिया. उनके भाई अमरनाथ व पंकज को जिला अस्पताल बलिया के लिए रेफर कर दिया गया.
आरोपी हिरासत में
इस संबंध में पुलिस अधीक्षक देवेंद्र नाथ दुबे ने बताया कि आरोपी अजीत राम व जुनेर राम को हिरासत में लिया गया है. मामले की जांच की जा रही है.