ETV Bharat / state

नरेश उत्तम पटेल बोले, लागू हो डॉ. राम मनोहर लोहिया की 'दाम बांधो नीति' - naresh uttam attended students union inauguration ceremony

समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल एक दिवसीय दौरे पर बलिया पहुंचे. सपा प्रदेश अध्यक्ष ने जिले के दो महाविद्यालय के छात्रसंघ उद्घाटन समारोह में शिरकत की. इस दौरान उन्होंने भाजपा सरकार पर जमकर निशाना साधा.

etv bharat
नरेश उत्तर पटेल पहुंचे बलिया.
author img

By

Published : Feb 29, 2020, 8:02 PM IST

Updated : Sep 10, 2020, 12:25 PM IST

बलिया: समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल एक दिवसीय दौरे पर बलिया पहुंचे. इस दौरान समाजवादी पार्टी के नेताओं ने प्रदेश अध्यक्ष का जोरदार स्वागत किया. पार्टी कार्यालय में सपाइयों ने प्रदेश अध्यक्ष का माला पहनाकर और बुके देकर स्वागत किया. सपा प्रदेश अध्यक्ष ने कार्यकर्ताओं को भी संबोधित किया.

नरेश उत्तम ने भाजपा सरकार पर साधा निशाना.

बलिया पहुंचे सपा प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम ने महाविद्यालयों में छात्रसंघ उद्घाटन समारोह में शिरकत की. सपा प्रदेश अध्यक्ष ने मीडिया से बात करते हुए केंद्र और प्रदेश की भाजपा सरकार पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि प्रदेश में किसान लगातार आत्महत्या कर रहे हैं. किसानों को उनके लागत का मूल्य भी नहीं मिल रहा है. वहीं देश में बेरोजगारी लगातार बढ़ रही है. पेट्रोल, डीजल और गैस के दाम में भी बढ़ोतरी हो रही है.

पूंजीपतियों को फायदा पहुंचा रही सरकार
सपा प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि जब तक देश में किसानों के लिए दाम बांधो नीति लागू नहीं होती, तब तक किसानों, मजदूरों और कुटीर उद्योग करने वाले व्यापारियों का भला नहीं होगा. उन्होंने कहा कि सरकार पूंजीपतियों को फायदा पहुंचा रही है.

इसे भी पढ़ें- उन्नाव दुष्कर्म केस: पीड़िता के पिता की हत्या मामले में कोर्ट आज सुनाएगा फैसला

देश की जनता को एक साथ खड़े होकर मजबूती से आगे आना होगा. लोकतांत्रिक परंपराओं को दरकिनार करते हुए पूंजीवाद पर चल रही हुकूमत देश में नफरत की राजनीति कर रही है. ऐसी सरकार को देश और प्रदेश से हटाना होगा, तभी देश मजबूत बन सकेगा.
-नरेश उत्तम पटेल, प्रदेश अध्यक्ष, समाजवादी पार्टी

बलिया: समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल एक दिवसीय दौरे पर बलिया पहुंचे. इस दौरान समाजवादी पार्टी के नेताओं ने प्रदेश अध्यक्ष का जोरदार स्वागत किया. पार्टी कार्यालय में सपाइयों ने प्रदेश अध्यक्ष का माला पहनाकर और बुके देकर स्वागत किया. सपा प्रदेश अध्यक्ष ने कार्यकर्ताओं को भी संबोधित किया.

नरेश उत्तम ने भाजपा सरकार पर साधा निशाना.

बलिया पहुंचे सपा प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम ने महाविद्यालयों में छात्रसंघ उद्घाटन समारोह में शिरकत की. सपा प्रदेश अध्यक्ष ने मीडिया से बात करते हुए केंद्र और प्रदेश की भाजपा सरकार पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि प्रदेश में किसान लगातार आत्महत्या कर रहे हैं. किसानों को उनके लागत का मूल्य भी नहीं मिल रहा है. वहीं देश में बेरोजगारी लगातार बढ़ रही है. पेट्रोल, डीजल और गैस के दाम में भी बढ़ोतरी हो रही है.

पूंजीपतियों को फायदा पहुंचा रही सरकार
सपा प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि जब तक देश में किसानों के लिए दाम बांधो नीति लागू नहीं होती, तब तक किसानों, मजदूरों और कुटीर उद्योग करने वाले व्यापारियों का भला नहीं होगा. उन्होंने कहा कि सरकार पूंजीपतियों को फायदा पहुंचा रही है.

इसे भी पढ़ें- उन्नाव दुष्कर्म केस: पीड़िता के पिता की हत्या मामले में कोर्ट आज सुनाएगा फैसला

देश की जनता को एक साथ खड़े होकर मजबूती से आगे आना होगा. लोकतांत्रिक परंपराओं को दरकिनार करते हुए पूंजीवाद पर चल रही हुकूमत देश में नफरत की राजनीति कर रही है. ऐसी सरकार को देश और प्रदेश से हटाना होगा, तभी देश मजबूत बन सकेगा.
-नरेश उत्तम पटेल, प्रदेश अध्यक्ष, समाजवादी पार्टी

Last Updated : Sep 10, 2020, 12:25 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.