बलिया: जिले की हल्दी थाना क्षेत्र पुलिस को शराब तस्करी को लेकर चलाए जा रहे अभियान में बड़ी सफलता मिली है. पुलिस ने 760 पेटी अबैध शराब के साथ सात तस्करों को गिरफ्तार किया है. बरामद हुई शराब की कीमत 43 लाख बताई जा रही है.
बता दें कि थानाध्यक्ष हल्दी सत्येन्द्र कुमार को मुखबिर से सूचना मिली थी कि एक क्रेटा कार और कण्टेनर (ट्रक) से अवैध शराब दिल्ली से बलिया के रास्ते लक्खीसराय बिहार ले जाई जा रही है.
जिसके बाद पुलिस की संयुक्त टीम की ओर से निरुपुर ढाला पर पहुंच कर सघन चेकिंग की गई. इस दौरान एक कार की तलाशी ली गई. जिसमें से शराब की 35 पेटी बरामद हुई. इसके बाद पुलिस ने ड्राइवर और एक शख्स से कड़ाई से पुछताछ की गई.
यह भी पढ़ें: अमावस जिंदगी के अंधेरे से निकली उषा हुई सुर्ख लाल, डरती हैं बदनीयत आंखें
पुछताछ में दोनों ने बताया कि पीछे एक कण्टेनर में हम लोगों का ही माल आ रहा है. जिसमें 145 पेटी शराब की रखी गई हैं. कुछ समय बाद पुलिस ने कण्टेनर को रोककर ड्राइवर के साथ अन्य तस्करों को गिरफ्तार कर लिया.