बलिया: जिले में लेखपाल संघ अपनी 8 सूत्रीय मांगों को लेकर लगातार धरना प्रदर्शन कर रहा है, जबकि शासन ने प्रदेश में धारा 144 लगा रखी है. वहीं जिला प्रशासन के सामने ही लेखपाल संघ नारेबाजी करते दिखाई दिया. लेखपाल सरकार को चुनौती दे रहे हैं.
लेखपालों ने किया प्रदर्शन
सूत्रीय मांगों को लेकर 13 तारीख से प्रदेश के आह्वान पर लेखपाल संघ प्रत्येक जिला मुख्यालय में प्रदर्शन कर रहा है. सरकार की नीतियों के विरोध में लेखपाल अब लामबंद होकर सरकार को चुनौती दे रहे हैं. वहीं प्रदेश सरकार ने माहौल को देखते हुए प्रदेश भर में धारा 144 लगा दी गई है, बावजूद इसके लेखपालों का प्रदर्शन 8वें दिन भी जारी रहा.
सरकारी कामकाज है ठप
लेखपालों के प्रदर्शन से सरकारी कामकाज के साथ-साथ आम नागरिकों के कार्य भी प्रभावित हो रहे हैं. बलिया मॉडल तहसील में पिछले 5 दिनों से लगातार अपने जमीन की पैमाइश कराने के लिए तहसील के चक्कर लगा रहे हैं. कोल कला गांव के पवन यादव अधिकारियों से मिलकर अपनी बात कह चुके हैं, लेकिन लेखपाल संघ के धरना प्रदर्शन के कारण उसकी जमीन की पैमाइश नहीं हो रही है.
मांग पर डटा है लेखपाल संघ
लेखपाल संघ के जिलाध्यक्ष निर्भय नारायण सिंह ने बताया कि सरकार प्रदेश में एस्मा लगा दे या उनके तरकश में कोई अन्य तीर हो, उसे भी चला दे. इस बार हम अपनी मांग माने बिना धरना से नहीं उठने वाले हैं. सरकार हम सभी लोगों को जेल में डाल दे, लेकिन हम अपनी मांग मनवाए बिना नहीं उठेंगे.
इसे भी पढ़ें:- CAA-NRC का मतलब नहीं पता, लेकिन लोग कर रहे प्रदर्शन