बलिया: जिले के गढ़वार थाने नगरा मार्ग पर मामूली बात पर मारपीट के बाद जमकर ईंट पत्थर चले. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने लाठी भांजकर उपद्रवियों को खदेड़ा. पत्थर चलने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
लॉकडाउन के बीच बलिया में प्रशासन ने जरूरी सामानों की खरीद के लिए रोस्टर के आधार पर दुकानें खोलने की अनुमति दी है. इस दौरान गड़वार थाने के सामने मामूली बात को लेकर दो लोगों में जमकर मारपीट हुई. देखते ही देखते यहां दोनों ओर से ईंट पत्थर चलने लगे. इस दौरान सड़क पर अफरा-तफरी मच गई, जिसे जहां जगह मिली वहां भागने लगा.
सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस लोगों पर लाठियां भांजने लगी. पुलिस को आता देख सभी लोग भाग खड़े हुए, लेकिन पुलिस ने दौड़ाकर 2 लोगों को पकड़ लिया. गड़वार थानाध्यक्ष अनिल तिवारी ने बताया कि मामूली कहासुनी को लेकर मारपीट और पत्थर चले. पुलिस ने हल्का बल प्रयोग कर दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है. दोनों लोगों का 151 के तहत चालान किया गया.