बलिया: जिले के बैरिया विधानसभा से भाजपा विधायक सुरेंद्र सिंह ने हैदराबाद की घटना के बाद आरोपियों के एनकाउंटर पर खुशी जाहिर की. इसके साथ ही उन्होंने एनकाउंटर के तरीके को गलत बताया. उन्होंने कहा कि आरोपियों को सजा दिए जाने से खुशी तो हुए, लेकिन उन्हें सजा दिए जाने का तरीका गलत है.
बैरिया स्थित अपने आवास पर मीडिया से बात करते हुए सुरेंद्र सिंह ने कहा कि हैदराबाद की घटना ने पूरे देश को झकझोर दिया. उन्होंने कहा कि उन सभी का दंड तो बिल्कुल सही है. एक महिला के साथ इतनी ज्यादती की जाने की सजा उन्हें मिलनी ही चाहिए थी, लेकिन दंड का यह तरीका सही नहीं है. इस तरह की घटनाओं पर देश के संविधान और माननीय न्यायाधीशों द्वारा जो भी निर्णय लिया जाता है, उस पर देश को विश्वास है. भारत की न्यायपालिका ही सर्वोपरि है. चिंतन करने के उपरांत अपराध के आधार पर जो दंड दिया जाता है, वह बिल्कुल सर्वमान्य होता है. लेकिन यहां पर जो तरीका अपनाया गया, यह प्रासंगिक होने की बजाय संविधान का उल्लंघन है.
इसे भी पढ़ें- BHU ने डॉ. फिरोज को सौंपा नियुक्ति पत्र, आयुर्वेद संकाय में ज्वाइनिंग के लिए एक महीने का वक्त
भाजपा विधायक ने कहा कि हैदराबाद, उन्नाव और देश के अन्य जगहों पर ऐसे अपराधों को रोकना है तो उसके लिए देश में शराब बंदी कर देनी चाहिए. सुरेंद्र सिंह ने कहा कि मैं देश के सभी दलों के नेताओं से आग्रह करूंगा, प्रार्थना करूंगा कि भारत में सबसे पहले शराब बंदी कर दी जाए. इससे ऐसी घटनाओं पर 50 फीसदी तक खुद ही नियंत्रण हो जाएगा.