बलिया: भाजपा विधायक सुरेंद्र सिंह के इलाके में आई बाढ़ से करोड़ों की लागत से बना दुबे छपरा रिंग बांध टूट गया, जिससे करीब 12 गांव प्रभावित हुए हैं. भाजपा विधायक ने खुद को जिम्मेदार ठहराया और कहा कि जनप्रतिनिधि होने की वजह से 'मैं अपने क्षेत्र के लोगों की सुरक्षा नहीं कर पाया, इसलिए इसकी जिम्मेदारी लेता हूं.'
विधायक ने खुद ली जिम्मेदारी
बता दें कि बलिया में गंगा नदी अपने उफान पर है. बैरिया इलाके से भाजपा विधायक सुरेंद्र सिंह के क्षेत्र में तीन किलोमीटर बने रिंग बांध के टूटने से करीब 12 गांव बाढ़ से प्रभावित हो गए हैं. प्रशासन लगातार लोगों को सुरक्षित स्थानों पर भेजने में जुटा हुआ है. ऐसे में भाजपा विधायक सुरेंद्र सिंह ने इसकी जिम्मेदारी खुल ले ली.
बाढ़ प्रभावितों के लिए की भोजन की व्यवस्था
भाजपा विधायक सुरेंद्र सिंह ने कहा कि 30 करोड़ की लागत से रिंग बंधे का मरम्मत कराया गया, लेकिन वो बांध लोगों को सुरक्षा नहीं दे पाया. जिसके लिए सबसे पहले मैं खुद जिम्मेदार हूं. लोगों की सुरक्षा मेरा कर्तव्य है. उसके बाद विभागीय अधिकारी की लापरवाही और फिर मैं ईश्वर पर छोड़ देता हूं. विधायक ने कहा कि उनके ओर से और जिला प्रशासन की ओर से सुबह में भोजन की व्यवस्था और रात में भी भोजन की व्यवस्था की गई है.