ETV Bharat / state

बलिया: पीएम आवास से मिलेगा 11,304 परिवारों को अपने सपनों का घर - प्रधानमंत्री आवास योजना

उत्तर प्रदेश के बलिया में प्रधानमंत्री आवास योजना की बेहतर बानगी देखने को मिल रही है. गरीब परिवारों को इस योजना का काफी फायदा मिला है. जिले में मार्च 2020 तक 11,304 शहरी क्षेत्र के परिवारों को उनके सपनों का घर देने की तैयारी कर ली गई है.

etv bharat
लोगों को मिल रहा प्रधानमंत्री आवास योजना से उनका अपना घर.
author img

By

Published : Feb 5, 2020, 9:44 PM IST

Updated : Sep 10, 2020, 12:25 PM IST

बलिया: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का सपना की हर परिवार का घर हो अपना. अब साकार होता दिखाई दे रहा है. यूपी के बलिया में मार्च 2020 तक 11304 शहरी क्षेत्र के परिवारों को उनके सपनों का घर मिल जाएगा. घर पाकर लोग फूले नहीं समा रहे हैं और देश के प्रधानमंत्री को इसके लिए शुक्रिया भी कह रहे हैं.

लोगों को मिल रहा प्रधानमंत्री आवास योजना से उनका अपना घर.

सरकार दे रही गरीब परिवारों को आशियाना
मोदी सरकार के पहले कार्यकाल की महत्वाकांक्षी योजना प्रधानमंत्री आवास योजना अब धरातल पर साफ दिखाई दे रही है. केंद्र की भाजपा सरकार आने के बाद गरीब परिवारों को उनका आशियाना मिल रहा है. बलिया में वित्तीय वर्ष 2019-20 के लिए शासन से 11304 आवास स्वीकृत कर लोगों को देने का लक्ष्य दिया गया है. बलिया के शहरी इलाकों के गरीब लोगों को आवास उपलब्ध कराने की जिम्मेदारी जिला नगरीय विकास अभिकरण डूडा को दी गई है.

जिले के 10 टाउन एरिया और दो नगर पालिका परिषद के क्षेत्र में प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी के अंतर्गत शासन से 22423 आवास स्वीकृत हुए, जिनमें से 31 मार्च 2020 तक 11304 आवाज को पूर्ण रूप से तैयार कराकर लाभार्थियों को सौंप दिया जाएगा. इस क्रम में करीब 70 फीसदी आवास तैयार हो चुके हैं और शेष निर्माणाधीन हैं.

तीन किस्तों में दिया जाता है ढाई लाख रुपया
प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी के अंतर्गत सरकार की ओर से ढाई लाख रुपए की आर्थिक मदद लाभार्थियों को दी जाती है. इसके अलावा अपने पास के रुपये लगाकर वह अच्छे से अच्छा अपना मकान बना सकते हैं. पहली किस्त 50 हजार की दी जाती है, जिसमें नींव से मकान के फाउंडेशन तक का कार्य होता है. इसके बाद डेढ़ लाख रुपए आवास को पूर्ण कराने के लिए दिए जाते हैं. इसके उपरांत पूर्ण निर्मित मकान के लिए 50 हजार रुपये की तीसरी किस्त दी जाती है.

लाभार्थियों ने पीएम को दिया धन्यवाद
लाभार्थी मोहन वर्मा ने बताया कि योजना के लाभ से मेरा घर तैयार हो गया है. इसके लिए प्रधानमंत्री को मैं धन्यवाद देता हूं. वहीं कदम चौराहा की रहने वाली इंदिरा देवी भी अपने झोपड़ी से पक्के मकान में आने पर काफी खुश हैं और देश के प्रधानमंत्री को इसके लिए कोटि-कोटि धन्यवाद दे रही हैं.

जिला नगरीय विकास अभिकरण के परियोजना अधिकारी महेंद्र राजभर ने बताया कि शासन की मंशा के अनुरूप 31 मार्च 2020 तक 11304 आवास पूर्ण कराने का लक्ष्य मिला है. इसके सापेक्ष सभी 11304 लाभार्थियों को योजना की पहली किस्त 50 हजार दे दी गई है. साथ ही इनका जियोटैग कार्य भी पूर्ण कर लिया गया है. 7100 लाभार्थियों को दूसरी किस्त भी दे दी गई है जबकि 3000 लाभार्थियों को तीसरी और अंतिम किस्त 50 हजार भी दे दिया गया है. उन्होंने बताया कि 3 किस्तों में ढाई लाख रुपये योजना के लाभार्थियों को दिया जा रहा है.

इसे भी पढ़ें- कैंसर-डे स्पेशल: कैंसर सर्वाइवल बांट रहे मरीजों का दर्द और बढ़ा रहे हौसला

बलिया: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का सपना की हर परिवार का घर हो अपना. अब साकार होता दिखाई दे रहा है. यूपी के बलिया में मार्च 2020 तक 11304 शहरी क्षेत्र के परिवारों को उनके सपनों का घर मिल जाएगा. घर पाकर लोग फूले नहीं समा रहे हैं और देश के प्रधानमंत्री को इसके लिए शुक्रिया भी कह रहे हैं.

लोगों को मिल रहा प्रधानमंत्री आवास योजना से उनका अपना घर.

सरकार दे रही गरीब परिवारों को आशियाना
मोदी सरकार के पहले कार्यकाल की महत्वाकांक्षी योजना प्रधानमंत्री आवास योजना अब धरातल पर साफ दिखाई दे रही है. केंद्र की भाजपा सरकार आने के बाद गरीब परिवारों को उनका आशियाना मिल रहा है. बलिया में वित्तीय वर्ष 2019-20 के लिए शासन से 11304 आवास स्वीकृत कर लोगों को देने का लक्ष्य दिया गया है. बलिया के शहरी इलाकों के गरीब लोगों को आवास उपलब्ध कराने की जिम्मेदारी जिला नगरीय विकास अभिकरण डूडा को दी गई है.

जिले के 10 टाउन एरिया और दो नगर पालिका परिषद के क्षेत्र में प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी के अंतर्गत शासन से 22423 आवास स्वीकृत हुए, जिनमें से 31 मार्च 2020 तक 11304 आवाज को पूर्ण रूप से तैयार कराकर लाभार्थियों को सौंप दिया जाएगा. इस क्रम में करीब 70 फीसदी आवास तैयार हो चुके हैं और शेष निर्माणाधीन हैं.

तीन किस्तों में दिया जाता है ढाई लाख रुपया
प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी के अंतर्गत सरकार की ओर से ढाई लाख रुपए की आर्थिक मदद लाभार्थियों को दी जाती है. इसके अलावा अपने पास के रुपये लगाकर वह अच्छे से अच्छा अपना मकान बना सकते हैं. पहली किस्त 50 हजार की दी जाती है, जिसमें नींव से मकान के फाउंडेशन तक का कार्य होता है. इसके बाद डेढ़ लाख रुपए आवास को पूर्ण कराने के लिए दिए जाते हैं. इसके उपरांत पूर्ण निर्मित मकान के लिए 50 हजार रुपये की तीसरी किस्त दी जाती है.

लाभार्थियों ने पीएम को दिया धन्यवाद
लाभार्थी मोहन वर्मा ने बताया कि योजना के लाभ से मेरा घर तैयार हो गया है. इसके लिए प्रधानमंत्री को मैं धन्यवाद देता हूं. वहीं कदम चौराहा की रहने वाली इंदिरा देवी भी अपने झोपड़ी से पक्के मकान में आने पर काफी खुश हैं और देश के प्रधानमंत्री को इसके लिए कोटि-कोटि धन्यवाद दे रही हैं.

जिला नगरीय विकास अभिकरण के परियोजना अधिकारी महेंद्र राजभर ने बताया कि शासन की मंशा के अनुरूप 31 मार्च 2020 तक 11304 आवास पूर्ण कराने का लक्ष्य मिला है. इसके सापेक्ष सभी 11304 लाभार्थियों को योजना की पहली किस्त 50 हजार दे दी गई है. साथ ही इनका जियोटैग कार्य भी पूर्ण कर लिया गया है. 7100 लाभार्थियों को दूसरी किस्त भी दे दी गई है जबकि 3000 लाभार्थियों को तीसरी और अंतिम किस्त 50 हजार भी दे दिया गया है. उन्होंने बताया कि 3 किस्तों में ढाई लाख रुपये योजना के लाभार्थियों को दिया जा रहा है.

इसे भी पढ़ें- कैंसर-डे स्पेशल: कैंसर सर्वाइवल बांट रहे मरीजों का दर्द और बढ़ा रहे हौसला

Intro:प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का सपना की हर परिवार का घर हो अपना. अब साकार होता दिखाई दे रहा है. यूपी के बलिया में मार्च 2020 तक 11304 शहरी क्षेत्र के परिवारों को उनके सपनों का घर मिल जाएगा.घर पाकर लोग फूले नहीं समा रहे हैं और देश के प्रधानमंत्री को इसके लिए शुक्रिया भी कह रहे हैं.


Body:मोदी सरकार के पहले कार्यकाल की महत्वकांक्षी योजना प्रधानमंत्री आवास योजना अब धरातल पर साफ दिखाई दे रही है केंद्र की भाजपा सरकार आने के बाद गरीब परिवारों को उनका आशियाना मिल रहा है बलिया में वित्तीय वर्ष 2019 20 के लिए शासन से 11304 आवास स्वीकृत कर लोगों को देने का लक्ष्य दिया गया है बलिया के शहरी इलाकों के गरीब लोगों को आवास उपलब्ध कराने की जिम्मेदारी जिला नगरीय विकास अभिकरण डूडा को है

जिले के 10 टाउन एरिया और दो नगर पालिका परिषद के क्षेत्र में प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी के अंतर्गत शासन से 22423 आवास स्वीकृत हुए जिनमें से 31 मार्च 2020 तक 11304 आवाज को पूर्ण रूप से तैयार कराकर लाभार्थियों को सौंप देना है इस क्रम में करीब 70 फ़ीसदी आवाज तैयार हो चुके हैं और शेष निर्माणाधीन है

तीन किस्तों में दिया जाता है ढाई लाख रुपया

प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी के अंतर्गत सरकार की ओर से ढाई लाख रुपए की आर्थिक मदद लाभार्थियों को दी जाती है इसके अलावा अपने पास से और रुपए लगाकर वह अच्छे से अच्छा अपना मकान बनाते हैं पहली किस्त ₹50000 की दी जाती है जिसमें न्यू से मकान के फाउंडेशन तक का कार्य होता है इसके बाद डेढ़ लाख रुपए आवाज को पूर्ण कराने के लिए दिए जाते हैं और इसके उपरांत पूर्ण निर्मित मकान के लिए ₹50 हजार रुपए की तीसरी किस्त दी जाती है

लाभार्थियों ने पीएम को दिया धन्यवाद

हर इंसान का सपना होता है कि उसका अपना घर हो उसके सपने को देश के प्रधानमंत्री पूरा कर रहे हैं जो लोग झोपड़ी या टीन शेड के मकान में रहते थे जिनके घर की छत बरसात में टपकते थे उनके पास अब पक्का मकान हो गया है सरकार की इस पहल से उन्हें ढाई लाख रुपए योजना के तौर पर मिले जिससे उन्होंने अपने घर को तैयार किया है लाभार्थी मोहन वर्मा ने बताया कि योजना का लाभ से मेरा घर तैयार हो गया है जिसके लिए प्रधानमंत्री को मैं धन्यवाद देता हूं वही कदम चौराहा की रहने वाली इंदिरा देवी भी अपने झोपड़ी से पक्के मकान में आने पर काफी खुश हैं और देश के प्रधानमंत्री को इसके लिए कोटि-कोटि धन्यवाद दे रही हैं




Conclusion:जिला नगरीय विकास अभिकरण के परियोजना अधिकारी महेंद्र राजभर ने बताया कि शासन की मंशा के अनुरूप 31 मार्च 2020 तक 11304 आवास पूर्ण कराने का लक्ष्य मिला है जिसके सापेक्ष सभी 11304 लाभार्थियों को योजना की पहली किस्त ₹50000 दे दी गई है साथ ही इनका जियोटैग कार्य भी पूर्ण कर लिया गया है 7100 लाभार्थियों को दूसरी किस्त भी दे दी गई है जबकि 3000 लाभार्थियों को तीसरी और अंतिम किस्त ₹50000 भी दे दिया गया है उन्होंने बताया कि 3 किस्तों में ढाई लाख रुपए योजना के लाभार्थियों को दिया जा रहा है

बाइट1--मोहन वर्मा---लाभार्थी, प्रधानमंत्री आवास योजना
बाइट2--इंदिरा देवी---लाभार्थी, प्रधानमंत्री आवास योजना
बाइट3--महेंद्र राजभर--परियोजना अधिकारी, (डूडा)

प्रशान्त बनर्जी
बलिया
9455785050
Last Updated : Sep 10, 2020, 12:25 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.