बहराइच: कतर्नियाघाट संरक्षित वन्यजीव प्रभाग से सटे गांव में जंगली जानवरों का आतंक थमने का नाम नहीं ले रहा है. ताजा मामला कतर्नियाघाट रेंज के खैरी गौढ़ी गांव से सामने आया है, जहां खेत में काम कर रहे एक युवक को टाइगर जंगल में उठा ले गया. बाद में युवक का शव जंगल से बरामद हुआ. घटना की सूचना पर वन विभाग की टीम ने पहुंच कर हालात का जायजा लिया. वन क्षेत्राधिकारी ने बताया कि कोई हिंसक जानवर युवक को जंगल में उठा ले गया था. उन्होंने कहा कि यह जांच का विषय है कि वह जानवर तेंदुआ है या टाइगर है.
जंगल से युवक का शव बरामद
ट्रैक्टर से खेत की जुताई कर रहे व्यक्ति ने जब खेत में काम कर रहे युवक सुरजित सिंह को नहीं देखा तब उसने उसकी सूचना गांव के लोगों को दी. गांव के लोगों ने उसकी तलाश शुरू की तो मंझरा के पूर्व जंगल में युवक का शव बरामद हुआ. मृतक युवक के सिर के पीछे के भाग और पैर को बाघ खा गया था. ग्रामीण युवक पर टाइगर द्वारा हमला किए जाने की बात कह रहे हैं, जबकि वन विभाग इसे जांच का विषय बता रहा है.
वन क्षेत्राधिकारी ने बताया कि युवक का शव जंगल से बरामद हुआ है. किसी हिंसक जानवर ने मृतक के शरीर के कुछ अंग को खा लिया गया है. यह जांच का विषय है कि युवक पर हमला तेंदुए ने किया या बाघ ने. शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.
-पियूष मोहन श्रीवास्तव, वन क्षेत्राधिकारी