बहराइच: जिले के फखरपुर थाना क्षेत्र में एक युवक शादी का झांसा देकर युवती के साथ दो साल तक यौन शोषण करता रहा. पीड़िता की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है.
एसओ श्रीप्रकाश त्रिपाठी ने बताया कि 13 जनवरी को फखरपुर थाना क्षेत्र की एक युवती ने आसिफ पर दुष्कर्म का आरोप लागाया था. आरोपों के मुताबिक, युवक उसे शादी का झांसा देकर लगातार दो सालों तक यौन शोषण करता रहा. पीड़िता की तहरीर पर आसिफ के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया. शनिवार को आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया.