ETV Bharat / state

तालाब में मिला लापता युवक का शव, अपहरण के बाद हत्या की आशंका - बहराइच में तालाब में मिला युवक का शव

बहराइच में चार दिन पहले लापता हुए युवक का शव शनिवार को तालाब में मिला. शव मिलने के बाद परिजनों में शोक की लहर दौड़ गई.

तालाब में मिला युवक का शव
तालाब में मिला युवक का शव
author img

By

Published : Jan 16, 2021, 6:48 PM IST

बहराइच: मजरा जगरहनपुरवा में चार दिन पहले लापता हुए युवक का शव शनिवार को तालाब में मिला. शव मिलने की सूचना पर आस-पास के ग्रामीण एकत्रित हो गए. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को बाहर निकलवाकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. ग्रामीणों ने अपहरण के बाद हत्या की आशंका जताई है. घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया. घटना की सूचना पर एएसपी ग्रामीण ने घटना स्थल पर पहुंचकर निरीक्षण किया और थानाध्यक्ष को जांच कर कार्रवाई के निर्देश दिए. पुलिस ने पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई करने की बात कही है.

चार दिन पहले लापता हुआ था युवक

बौंडी थाना क्षेत्र के रेहुआ ग्राम पंचायत के मजरा जगरहनपुरवा निवासी सालिक राम चार दिन पहले संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गया था. काफी खोजबीन के बाद भी युवक नहीं मिला, तो परिजनों ने थाने में गुमशुदगी दर्ज कराई. पुलिस ने जांच की, लेकिन चार दिन तक युवक का कुछ भी पता नहीं चला.

पुलिस को दी सूचना

शनिवार की सुबह शौच को जा रहे ग्रामीणों ने शव को देखा, तो पुलिस को सूचना दी. युवक का शव मिलने से परिजन में कोहराम मच गया. घटनास्थल पर ग्रामीणों की भीड़ एकत्रित हो गई. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को तालाब से निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. घटना की सूचना थानाध्यक्ष ने अपने उच्चाधिकारियों को दी. सूचना पर एएसपी ग्रामीण अशोक कुमार घटना स्थल पर पहुंचे और ग्रामीणों से वार्ता कर जानकारी ली.

परिजनों ने जताई हत्या की आशंका

परिजन और ग्रामीणों ने अपहरण के बाद हत्या की आशंका जताई है. बौंडी थानाध्यक्ष प्रेम प्रकाश पांडेय ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. परिजनों से बातचीत की जा रही है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी. एएसपी ग्रामीण ने बताया कि हर बिंदु पर जांच के आदेश दिए गए हैं. जल्द ही घटना का खुलासा किया जाएगा.

बहराइच: मजरा जगरहनपुरवा में चार दिन पहले लापता हुए युवक का शव शनिवार को तालाब में मिला. शव मिलने की सूचना पर आस-पास के ग्रामीण एकत्रित हो गए. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को बाहर निकलवाकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. ग्रामीणों ने अपहरण के बाद हत्या की आशंका जताई है. घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया. घटना की सूचना पर एएसपी ग्रामीण ने घटना स्थल पर पहुंचकर निरीक्षण किया और थानाध्यक्ष को जांच कर कार्रवाई के निर्देश दिए. पुलिस ने पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई करने की बात कही है.

चार दिन पहले लापता हुआ था युवक

बौंडी थाना क्षेत्र के रेहुआ ग्राम पंचायत के मजरा जगरहनपुरवा निवासी सालिक राम चार दिन पहले संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गया था. काफी खोजबीन के बाद भी युवक नहीं मिला, तो परिजनों ने थाने में गुमशुदगी दर्ज कराई. पुलिस ने जांच की, लेकिन चार दिन तक युवक का कुछ भी पता नहीं चला.

पुलिस को दी सूचना

शनिवार की सुबह शौच को जा रहे ग्रामीणों ने शव को देखा, तो पुलिस को सूचना दी. युवक का शव मिलने से परिजन में कोहराम मच गया. घटनास्थल पर ग्रामीणों की भीड़ एकत्रित हो गई. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को तालाब से निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. घटना की सूचना थानाध्यक्ष ने अपने उच्चाधिकारियों को दी. सूचना पर एएसपी ग्रामीण अशोक कुमार घटना स्थल पर पहुंचे और ग्रामीणों से वार्ता कर जानकारी ली.

परिजनों ने जताई हत्या की आशंका

परिजन और ग्रामीणों ने अपहरण के बाद हत्या की आशंका जताई है. बौंडी थानाध्यक्ष प्रेम प्रकाश पांडेय ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. परिजनों से बातचीत की जा रही है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी. एएसपी ग्रामीण ने बताया कि हर बिंदु पर जांच के आदेश दिए गए हैं. जल्द ही घटना का खुलासा किया जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.