बहराइच: जिले में शादी का झांसा देकर यौन शोषण की शिकार महिला द्वारा आत्महत्या किए जाने का मामला सामने आया है. शादी न किए जाने से युवती ने क्षुब्ध होकर जहर खाक लिया. युवती के उपचार के दौरान जिला अस्पताल में मौत हुई है.
इस मामले में पुलिस की भूमिका संदेह के घेरे में हैं. पुलिस अधीक्षक विपिन कुमार मिश्रा ने इस प्रकरण में शिथिलता बरतने के आरोप में थाना रानीपुर के थानाध्यक्ष और विवेचक को निलंबित कर दिया है. साथ ही मामले की जांच के आदेश पर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण को दिए हैं.
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि जांच रिपोर्ट आने के बाद दोषियों के विरूद्ध कड़ी कार्रवाई की जाएगी. जिले के थाना रानीपुर क्षेत्र के एक गांव का रहने वाला अमरेंद्र कुमार जम्मू कश्मीर में मजदूरी का काम करता था. जहां उसके संबंध दिल्ली निवासी एक युवती से हो गए. वह उसे लेकर जम्मू में रहता था, लेकिन कुछ दिन रहने के बाद वह जम्मू से अचानक गायब हो गया.
युवक के लापता होने पर युवती बहराइच उसके घर आ गई. जहां प्रेमी द्वारा उसे स्वीकार न किए जाने पर वह मदद के लिए थाने गई. प्रेमी की बेवफाई से क्षुब्ध होकर उसने जहर खा लिया. जहां उपचार के लिए उसे मेडिकल कॉलेज के इमरजेंसी वार्ड में भर्ती कराया गया. जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई.
इसे भी पढ़ें-लॉकडाउन: दिल्ली से पैदल बहराइच के नानपारा पहुंचे मजदूर
घटना को गंभीरता से लेते हुए पुलिस अधीक्षक विपिन कुमार मिश्रा ने शिथिलता बरतने के आरोप में थानाध्यक्ष रानीपुर जितेंद्र सिंह और विवेचक सिरौंध प्रसाद को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया. साथ ही मामले की जांच के आदेश अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण रविंद्र सिंह को दिए हैं. उन्होंने बताया कि जांच रिपोर्ट आने के बाद दोषी पाए जाने पर आरोपी पुलिसकर्मियों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाएगी.