बहराइच : कोतवाली नानपारा क्षेत्र के ग्राम पिपरवा में शनिवार रात लकड़ी माफियाओं ने बाग में चोरी से 71 पेड़ काट लिए. किसान के विरोध जताने पर दबंगों ने उसे दौड़ा लिया और जान से मारने की धमकी दी. पीड़ित के शोर मचाने पर भारी संख्या में ग्रामीण वहां पहुंचे. लोगों ने पेड़ों को काट रहे माफियाओं में से एक को पकड़ लिया. मामले को लेकर पीड़ित सहित ग्रामीणों ने पुलिस को तहरीर दी, लेकिन पुलिस ने अब तक कोई कार्रवाई नहीं की है.
दरअसल, नानपारा-नवाबगंज मार्ग पर पिपरहवा गांव के रहने वाले नसीब खां की ग्राम मासूपुर में बाग है. बाग में यूकेलिप्टस और सागौन के पेड़ लगे हुए हैं. बीती रात लकड़ी माफियाओं ने बाग में लगे 64 यूकेलिप्टस, सागौन के पांच और दो पेड़ आम के काट लिए. जानकारी होने पर किसान खेत पर पहुंचा तो उसे लकड़ी काट रहे दबंगों ने मारने के लिए दौड़ा लिया. शोर मचाने पर बड़ी संख्या में गांव के लोग भी वहां पहुंच गए. इस पर ग्रामीणों ने मथुरा गांव के विजय कुमार को पकड़ लिया, जबकि अन्य लोग मौके से फरार हो गए.
पीड़ित बाग मालिक का आरोप है कि पुलिस कार्रवाई के बजाय मामले को दबा रही है. वहीं, कोतवाल हर्षवर्धन ने बताया कि तहरीर मिली है, उचित कार्रवाई की जा रही है.