ETV Bharat / state

महिला ने पति-पत्नि के रिश्ते की उड़ाई धज्जियां, पति की गला दबाकर हत्या - up latest news in hindi

एक महिला ने अपने ही पति की हत्या कर दी. महिला ने अपने प्रेमी जीजा के साथ मिलकर पति को मौत के घाट उतार दिया. पहले आरोपी महिला ने पति को बियर पिलाई. उसके बाद पति का गला दबाकर उसकी हत्या कर दी. मामले में आरोपी महिला और दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया है.

etv bharat
पति की गला दबाकर हत्या
author img

By

Published : Mar 26, 2022, 9:06 AM IST

बहराइच: रुपईडीह थाना क्षेत्र में एक महिला ने अपने ही पति की हत्या कर दी. महिला ने अपने प्रेमी जीजा के साथ मिलकर पति को मौत के घाट उतार दिया. पहले आरोपी महिला ने पति को बियर पिलाई. उसके बाद पति का गला दबाकर उसकी हत्या कर दी. पुलिस ने मामले में आरोपी महिला और जीजा को गिरफ्तार कर लिया है. इस घटना ने पति-पत्नि के पावन रिश्ते को शर्मशार कर दिया है.

मामले का खुलासा करने के लिए सीओ और रुपईडीह पुलिस को लगाया गया था. आरोपी महिला ने पूछताछ में बताया कि उसका काफी समय से जीजा से प्रेम-प्रसंग चल रहा था. दोनों के संबंध की जानकारी मृतक कलीम खां को होने पर वह अपनी पत्नि को प्रताड़ित करने लगा था. इससे तंग होकर महिला ने प्रेमी जीजा के संग पति की हत्या की साजिश रची थी. मृतक कलीम खां अंटहवा गांव का निवासी था.

पति की गला दबाकर हत्या

बाबा ने उधर शपथ ली और इधर चला अतिक्रमण पर बुलडोजर

एसपी ग्रामीण अशोक कुमार ने बताया कि 23 मार्च को रुपईडीह क्षेत्र के आमा पोखर के पास नाले में एक बोरे में शव मिला था. 15 मार्च को दोनों आरोपियों ने मृतक को पहले 6 बोतल बियर पिलाई. नशे में धुत पति को बाद में दोनों ने मिलकर गला दबाकर मार डाला. घटना के बाद मृतक के शव को बोरे में भरकर नाले में फेंक दिया. पुलिस ने दोनों आरोपियों को बाबाकुट्टी के पास से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

बहराइच: रुपईडीह थाना क्षेत्र में एक महिला ने अपने ही पति की हत्या कर दी. महिला ने अपने प्रेमी जीजा के साथ मिलकर पति को मौत के घाट उतार दिया. पहले आरोपी महिला ने पति को बियर पिलाई. उसके बाद पति का गला दबाकर उसकी हत्या कर दी. पुलिस ने मामले में आरोपी महिला और जीजा को गिरफ्तार कर लिया है. इस घटना ने पति-पत्नि के पावन रिश्ते को शर्मशार कर दिया है.

मामले का खुलासा करने के लिए सीओ और रुपईडीह पुलिस को लगाया गया था. आरोपी महिला ने पूछताछ में बताया कि उसका काफी समय से जीजा से प्रेम-प्रसंग चल रहा था. दोनों के संबंध की जानकारी मृतक कलीम खां को होने पर वह अपनी पत्नि को प्रताड़ित करने लगा था. इससे तंग होकर महिला ने प्रेमी जीजा के संग पति की हत्या की साजिश रची थी. मृतक कलीम खां अंटहवा गांव का निवासी था.

पति की गला दबाकर हत्या

बाबा ने उधर शपथ ली और इधर चला अतिक्रमण पर बुलडोजर

एसपी ग्रामीण अशोक कुमार ने बताया कि 23 मार्च को रुपईडीह क्षेत्र के आमा पोखर के पास नाले में एक बोरे में शव मिला था. 15 मार्च को दोनों आरोपियों ने मृतक को पहले 6 बोतल बियर पिलाई. नशे में धुत पति को बाद में दोनों ने मिलकर गला दबाकर मार डाला. घटना के बाद मृतक के शव को बोरे में भरकर नाले में फेंक दिया. पुलिस ने दोनों आरोपियों को बाबाकुट्टी के पास से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.