बहराइचः जनपद के हरदी थाना क्षेत्र में विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मंगलवार को मौत हो गई. विवाहिता का शव ससुराल में फंदे से लटकता पाया गया. विवाहिता के परिजनों ने ससुराल पक्ष पर हत्या का आरोप लगाया है. पुलिस ने मामला दर्ज कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
विवाहिता की शादी 2 वर्ष पूर्व हरदी इलाके के बहोरिकापुर निवासी बिपिन के साथ हुई थी. ससुराल पक्ष की मांग के अनुसार दहेज का भी सामान दिया गया था, लेकिन इसके बावजूद ससुराल वालों की तरफ से मोटरसाइकिल की मांग की जा रही थी.
विवाहिता के भाई विनोद का आरोप है कि शादी के बाद से ससुरालवाले मोटरसाइकिल मांग रहे थे. ससुरालीजनों ने विवाहिता को मारने के पहले उसके मोबाइल का सिम तोड़ दिया था. पुलिस ने मृतका के भाई की तहरीर पर तीन लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है और आगे की कार्रवाई कर रही है.
परिजनों की तहरीर पर मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है. शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद जो भी तथ्य सामने आएंगे उसके आधार पर कार्रवाई की जाएगी.
रवीन्द्र कुमार सिंह, पुलिस अधीक्षक ग्रामीण