बहराइच: जिले में दहेज की मांग को लेकर पीटाई कर तलाक देने का मामला रविवार को सामने आया है. पीड़िता ने इस मामले में एसपी को पत्र लिखा है. दहेज उत्पीड़न को लेकर एसपी के आदेश पर पुलिस ने छह लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है.
जनपद के नगर कोतवाली के मोहल्ला किला निवासी सना ने एसपी केशव कुमार चौधरी को शिकायती पत्र लिखा. पत्र में उन्होंने उल्लेख किया कि उसका विवाह लखनऊ के ठाकुरगंज मोहल्ला निवासी सारिक पुत्र जमाल के साथ 11 फरवरी 2022 को धूमधाम से हुआ था. विवाह में मेरे भाइयों ने अपनी हैसियत के हिसाब से एक लाख रुपये नकद, गाड़ी, जेवरात और अन्य सामान भी दिया था. इसके बावजूद ससुराल में कार और एसी लाने की मांग महीनों से की जाने लगी. जब उसने इसका विरोध किया तो ससुराल के लोगों ने उत्पीड़न करना शुरू कर दिया. कई बार दहेज को लेकर हुए विवाद में उसके साथ मारपीट भी हुई.
इसे भी पढ़े-लखनऊ में किशोरी को बंधक बनाकर 4 दिन तक किया दुष्कर्म, गिरफ्तार
आरोप है कि ससुराल वालों के उकसाने पर पति ने उसे तलाक देकर घर से निकाल दिया. मामले में सारिक, जमाल, बिल्किस, शायब, गुलशेर, अजरा निवासी मोहल्ला ठाकुरगंज लखनऊ के खिलाफ दहेज उत्पीड़न, मारपीट, गाली गलौज, जानमाल की धमकी समेत कई अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है.
यह भी पढ़े-रायबरेली में फांसी के फंदे से लटका मिला विवाहिता का शव, हत्या का आरोप