ETV Bharat / state

बहराइच: राशन वितरण में धांधली, प्रधान और कोटेदार पुत्र में मारपीट

बहराइच जिले के विभिन्न गांवों में सार्वजनिक वितरण प्रणाली को लेकर आए दिन विवाद हो रहा है. कहीं अनाज वितरण में धांधली के आरोप लग रहे हैं तो कहीं निर्धारित मात्रा से कम अनाज देने के आरोप लग रहे हैं. इसी कड़ी में मंगलवार को कोटा वितरण में धांधली को लेकर अमृतपुर गांव के प्रधान और कोटेदार पुत्र में मारपीट हो गई.

fight over ration distribution
प्रधान और कोटेदार पुत्र में मारपीट.
author img

By

Published : Jun 23, 2020, 2:11 PM IST

बहराइच: जिले में राशन वितरण को लेकर कोटेदार और ग्रामीणों के बीच विवाद थमता नजर नहीं आ रहा है. कोटेदार पर अनाज वितरित न करने और अनाज कम देने के आरोप लग रहा है. हालांकि जिलाधिकारी शंभू कुमार की तरफ से कोटे में धांधली के आरोप में सात कोटेदारों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई जा चुकी है. मिहीपुरवा विकासखंड के अमृतपुर गांव का मामला सामने आया है. कोटा वितरण में धांधली को लेकर प्रधान और कोटेदार पुत्र में मारपीट हुई है. दोनों पक्षों ने कोतवाली मुर्तिहा में तहरीर दी है. कोतवाल ने जांच के बाद दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की बात कही है.

राशन वितरण में धांधली को लेकर मारपीट
अमृतपुर गांव में कोटेदार सुरभि देवी का बेटा राशन वितरण कर रहा था. इस दैरान कई ग्रामीणों से उसका विवाद घटतौली इत्यादि के मामले को लेकर हुआ. ग्रामीणों ने इस बात की शिकायत ग्राम प्रधान अजय कुमार से की. इसके बाद ग्राम प्रधान ने कोटे की दुकान पर पहुंचकर अनियमितता का कारण पूछा. इस पर कोटेदार और प्रधान पक्ष के बीच विवाद शुरू हो गया. देखते ही देखते विवाद मारपीट में बदल गया. ग्राम प्रधान अजय कुमार का कहना है कि कोटेदार के बेटे और उनके परिजनों ने उन पर हमला कर उनकी पिटाई की. ग्राम प्रधान की ओर से थाना कोतवाली मुर्तिहा में तहरीर दी गई. वहीं कोटेदार के बेटे ने भी प्रधान के खिलाफ तहरीर दी है.

तत्काल कार्रवाई न होने पर हो सकती है अप्रिय घटना
ग्रामीणों का कहना है कि कोटेदार सुरभि देवी का बेटा काफी बदमाश किस्म का है. कार्ड धारकों से उसका आए दिन विवाद होता रहता है. ग्रामीणों ने कहा कि अगर ऐसे मामले में पुलिस की ओर से तत्काल कार्रवाई नहीं की गई तो गांव में कोई भी अप्रिय घटना हो सकती है. ग्रामीणों ने कहा कि केंद्र और प्रदेश सरकार ने लॉकडाउन के दौरान गरीबों के खाद्यान्न की जो व्यवस्था की थी, कोटेदार उसे भी नियमानुसार पात्रों को नहीं दे रहे हैं. कोटेदार प्रतिनिधि का कहना है कि नियमानुसार जो भी संभव है उसके मुताबिक कार्ड धारकों को खाद्यान्न उपलब्ध कराया जा रहा है.

दोनों पक्षों की तहरीर मिल गई है. प्रकरण की जांच कराई जा रही है. मामले में जो भी तथ्य सामने आएंगे, उसी के आधार पर कार्रवाई की जाएगी. दोषी पाए जाने वाले व्यक्ति के विरुद्ध नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी.
-अशोक कुमार सोनकर, कोतवाल

बहराइच: जिले में राशन वितरण को लेकर कोटेदार और ग्रामीणों के बीच विवाद थमता नजर नहीं आ रहा है. कोटेदार पर अनाज वितरित न करने और अनाज कम देने के आरोप लग रहा है. हालांकि जिलाधिकारी शंभू कुमार की तरफ से कोटे में धांधली के आरोप में सात कोटेदारों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई जा चुकी है. मिहीपुरवा विकासखंड के अमृतपुर गांव का मामला सामने आया है. कोटा वितरण में धांधली को लेकर प्रधान और कोटेदार पुत्र में मारपीट हुई है. दोनों पक्षों ने कोतवाली मुर्तिहा में तहरीर दी है. कोतवाल ने जांच के बाद दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की बात कही है.

राशन वितरण में धांधली को लेकर मारपीट
अमृतपुर गांव में कोटेदार सुरभि देवी का बेटा राशन वितरण कर रहा था. इस दैरान कई ग्रामीणों से उसका विवाद घटतौली इत्यादि के मामले को लेकर हुआ. ग्रामीणों ने इस बात की शिकायत ग्राम प्रधान अजय कुमार से की. इसके बाद ग्राम प्रधान ने कोटे की दुकान पर पहुंचकर अनियमितता का कारण पूछा. इस पर कोटेदार और प्रधान पक्ष के बीच विवाद शुरू हो गया. देखते ही देखते विवाद मारपीट में बदल गया. ग्राम प्रधान अजय कुमार का कहना है कि कोटेदार के बेटे और उनके परिजनों ने उन पर हमला कर उनकी पिटाई की. ग्राम प्रधान की ओर से थाना कोतवाली मुर्तिहा में तहरीर दी गई. वहीं कोटेदार के बेटे ने भी प्रधान के खिलाफ तहरीर दी है.

तत्काल कार्रवाई न होने पर हो सकती है अप्रिय घटना
ग्रामीणों का कहना है कि कोटेदार सुरभि देवी का बेटा काफी बदमाश किस्म का है. कार्ड धारकों से उसका आए दिन विवाद होता रहता है. ग्रामीणों ने कहा कि अगर ऐसे मामले में पुलिस की ओर से तत्काल कार्रवाई नहीं की गई तो गांव में कोई भी अप्रिय घटना हो सकती है. ग्रामीणों ने कहा कि केंद्र और प्रदेश सरकार ने लॉकडाउन के दौरान गरीबों के खाद्यान्न की जो व्यवस्था की थी, कोटेदार उसे भी नियमानुसार पात्रों को नहीं दे रहे हैं. कोटेदार प्रतिनिधि का कहना है कि नियमानुसार जो भी संभव है उसके मुताबिक कार्ड धारकों को खाद्यान्न उपलब्ध कराया जा रहा है.

दोनों पक्षों की तहरीर मिल गई है. प्रकरण की जांच कराई जा रही है. मामले में जो भी तथ्य सामने आएंगे, उसी के आधार पर कार्रवाई की जाएगी. दोषी पाए जाने वाले व्यक्ति के विरुद्ध नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी.
-अशोक कुमार सोनकर, कोतवाल

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.