ETV Bharat / state

UP PCS में 47वीं रैंक पाकर डिप्टी एसपी बने नितिश तिवारी, जानिए कैसे पाई सफलता?

पयागपुर क्षेत्र निवासी नितीश तिवारी का चयन यूपीपीएससी पीसीएस 2022 के परिणाम में डिप्टी एसपी के पद पर हुआ. शनिवार को बहराइच के डीएम और एसपी ने उन्हें सम्मानित किया.

पयागपुर
पयागपुर
author img

By

Published : Apr 8, 2023, 5:42 PM IST

बहराइच: उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ने शुक्रवार को पीसीएस 2022 का फाइनल परिणाम जारी कर दिया. पयागपुर थाना क्षेत्र निवासी नितीश तिवारी ने यूपीपीसीएस 2022 के परीक्षा परिणा में 47वीं रैंक हासिल कर डिप्टी एसपी के पद पर चयनित होकर जिले का नाम रोशन किया है. उनके चयन के बाद क्षेत्र के लोगों ने शुभकामनाएं दी.

पयागपुर थाना क्षेत्र निवासी नितीश तिवारी के पिता अरविन्द तिवारी प्राइवेट बैंक में मैनेजर के पद पर कार्यरत हैं. नितीश की इस सफलता से क्षेत्र वासियों में हर्ष का माहौल है. एक तरफ उनके घर पर बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है. वहीं सोशल मीडिया के माध्यम से भी लोगों ने उन्हें बधाई दे रहे हैं. नीतीश की शुरुआती शिक्षा श्याम सुन्दर प्राथमिक विद्यालय व न्यू रॉयल मार्डन पब्लिक स्कूल से प्रांरभ हुई थी. नितीश ने हाईस्कूल व इंटरमीडिएट की शिक्षा केवी इंटर कॉलेज से और स्नातक की शिक्षा लखनऊ विश्वविद्यालय से उत्तीर्ण की है.

नितीश तिवारी ने 2020 व 2021 में आईएएस एवं पीसीएस की प्रारंभिक एवं मुख्य परीक्षा उत्तीर्ण की थी. लेकिन वह साक्षात्कार में असफल हो गए थे. अपने दृढ़ संकल्पों के साथ नितीश ने 2022 की आईएएस एवं पीसीएस की प्रारंभिक एवं मुख्य परीक्षा में पुनः भाग लिया. यहां दोनों ही परीक्षाओं के साक्षात्कार दे चुके थे. शुक्रवार की शाम को पीसीएस का परिणाम आते ही नितीश का चयन डिप्टी एसपी के पद पर हुआ. नितीश के मुताबिक मई में आने वाले आईएएस परीक्षा के परिणाम में सफलता की पूरी संभावना है. नितीश अपनी सफलता का श्रेय माता उर्मिला देवी, पिता अरविन्द तिवारी, बहन खुशबू, भाई शिरीश और मित्र सचिन सहित गुरुजनों को देते है. शनिवार को बहराइच जनपद मुख्यालय पर कलेक्टर परिसर में नितीश तिवारी को डीएम डॉ. दिनेश चंद्र और एसपी प्रशान्त वर्मा ने भी सम्मानित किया. इसके साथ ही डीएम ने उनके उज्जवल भविष्य की कामना के साथ शुभकामनाएं दी.



यह भी पढ़ें- कई बार प्री लेवल पर असफल होने के बाद बनाए रखा हौसला, जानिए प्रतीक्षा ने कैसे पास की यूपीपीसीएस परीक्षा

बहराइच: उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ने शुक्रवार को पीसीएस 2022 का फाइनल परिणाम जारी कर दिया. पयागपुर थाना क्षेत्र निवासी नितीश तिवारी ने यूपीपीसीएस 2022 के परीक्षा परिणा में 47वीं रैंक हासिल कर डिप्टी एसपी के पद पर चयनित होकर जिले का नाम रोशन किया है. उनके चयन के बाद क्षेत्र के लोगों ने शुभकामनाएं दी.

पयागपुर थाना क्षेत्र निवासी नितीश तिवारी के पिता अरविन्द तिवारी प्राइवेट बैंक में मैनेजर के पद पर कार्यरत हैं. नितीश की इस सफलता से क्षेत्र वासियों में हर्ष का माहौल है. एक तरफ उनके घर पर बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है. वहीं सोशल मीडिया के माध्यम से भी लोगों ने उन्हें बधाई दे रहे हैं. नीतीश की शुरुआती शिक्षा श्याम सुन्दर प्राथमिक विद्यालय व न्यू रॉयल मार्डन पब्लिक स्कूल से प्रांरभ हुई थी. नितीश ने हाईस्कूल व इंटरमीडिएट की शिक्षा केवी इंटर कॉलेज से और स्नातक की शिक्षा लखनऊ विश्वविद्यालय से उत्तीर्ण की है.

नितीश तिवारी ने 2020 व 2021 में आईएएस एवं पीसीएस की प्रारंभिक एवं मुख्य परीक्षा उत्तीर्ण की थी. लेकिन वह साक्षात्कार में असफल हो गए थे. अपने दृढ़ संकल्पों के साथ नितीश ने 2022 की आईएएस एवं पीसीएस की प्रारंभिक एवं मुख्य परीक्षा में पुनः भाग लिया. यहां दोनों ही परीक्षाओं के साक्षात्कार दे चुके थे. शुक्रवार की शाम को पीसीएस का परिणाम आते ही नितीश का चयन डिप्टी एसपी के पद पर हुआ. नितीश के मुताबिक मई में आने वाले आईएएस परीक्षा के परिणाम में सफलता की पूरी संभावना है. नितीश अपनी सफलता का श्रेय माता उर्मिला देवी, पिता अरविन्द तिवारी, बहन खुशबू, भाई शिरीश और मित्र सचिन सहित गुरुजनों को देते है. शनिवार को बहराइच जनपद मुख्यालय पर कलेक्टर परिसर में नितीश तिवारी को डीएम डॉ. दिनेश चंद्र और एसपी प्रशान्त वर्मा ने भी सम्मानित किया. इसके साथ ही डीएम ने उनके उज्जवल भविष्य की कामना के साथ शुभकामनाएं दी.



यह भी पढ़ें- कई बार प्री लेवल पर असफल होने के बाद बनाए रखा हौसला, जानिए प्रतीक्षा ने कैसे पास की यूपीपीसीएस परीक्षा

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.