बहराइच: जिले के मोतीपुर थाना क्षेत्र में बुधवार को नानपारा लखीमपुर हाईवे पर एक कार खाई में गिर गई. तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर हादसे का शिकार हो गई. कार में पिता और पुत्र सवार थे. आस-पास के लोगों ने तत्काल कार से घायलों को बाहर निकाला. दोनों घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया.
पुलिस ने बताया कि ऊंचवा बालापुर निवासी स्वप्न राय चौधरी अपने 9 साल के बेटे सिवान चौधरी के साथ निजी कार से मिहींपुरवा बाजार गए थे. वापस घर जाने के दौरान बालापुर के पास कार की स्टेयरिंग फेल हो गई. इससे कार अनियंत्रित होकर सड़क किनारे कई फीट गहरी खाई में जा गिरी. हादसे में पिता-पुत्र चोटिल हो गए. राहगीरों ने कार में फंसे पिता-पुत्र को बाहर निकाला. दोनों को उपचार के लिए निजी चिकित्सक के यहां भर्ती कराया गया है.