बहराइच: जिले में अवैध बालू खनन पर प्रभावी अंकुश लगाने के लिए पुलिस अधीक्षक डॉ. विपिन कुमार मिश्रा ने निर्देश दिए. इस पर मटेरा पुलिस ने कार्रवाई करते हुए बालू लदी दो ट्रैक्टर ट्रॉली को सीज कर कर दिया है. इसके अलावा एआरटीओ द्वारा ट्रैक्टर-ट्रॉली का ऑनलाइन चालान किया गया है.
जिले में अवैध बालू खनन की बढ़ती शिकायतों को लेकर पुलिस अधीक्षक डॉ. विपिन कुमार मिश्रा ने पुलिस को अवैध बालू खनन पर प्रभावी अंकुश लगाने के निर्देश दिए हैं. पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर चलाए गए अभियान के क्रम में थाना मटेरा के प्रभारी निरीक्षक चौथी राम यादव के नेतृत्व में टीम गठित की गई. गठित टीम को सूचना मिली कि ग्राम असवा मोहम्मदपुर खानपुर चौराहा और कुरुवारा माफी से अवैध खनन किया जा रहा है. अवैध खनन की सूचना पर प्रभाव निरीक्षक ने राजस्व विभाग और एआरटीओ आलोक कुमार को सूचना दी.
पुलिस ने राजस्व विभाग और आरटीओ टीम के साथ असवा मोहम्मदपुर खानपुर चौराहा और कुरवारी माफी पर दबिश दी. जहां बालू लदी दो ट्रैक्टर ट्रॉली खड़ी दिखाई दी. दबिश की सूचना पर चालक ट्रैक्टर ट्रॉली छोड़कर फरार हो गए. इसके बाद बालू लदी ट्रैक्टर-ट्रॉली को सीज कर दिया गया है.
प्रभारी निरीक्षक थाना मटेरा चौथी राम यादव ने बताया कि पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर अवैध बालू खनन के विरुद्ध अभियान चलाया जा रहा है. इसी क्रम में खानपुर चौराहा और कुरवारा माफी से दो बालू लदे ट्रैक्टर ट्राली को पुलिस ने कब्जे में लेकर सीज कर दिया है. उन्होंने बताया इस संबंध में धारा 207/116/170/3/181/196/39/192/194 एमवी एक्ट के तहत सीज किया गया है. इसके अतिरिक्त एआरटीओ आलोक कुमार द्वारा दोनों ट्रैक्टर-ट्राली का ऑनलाइन चालान किया गया है.