बहराइच : दरगाह पुलिस ने बुधवार को गश्त के दौरान दो शातिर तस्करों को गिरफ्तार किया. तलाशी के दौरान दोनों के पास से चरस व स्मैक भी बरामद किया गया. पकड़े गए आरोपितों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उन्हें जेल भेज दिया गया.
थानाध्यक्ष मधुपनाथ मिश्रा ने बताया कि बुधवार को वे एसआई अतीउल्लाह, आरक्षी हरिश्चंद्र चौधरी, चंद्रिका सरोज, बृजेश यादव, राहुल सिंह, रवि कुमार, नितिन व विजय नारायन तिवारी के साथ गश्त कर रहे थे. मल्हीपुर रोड पर स्थित शराब भट्टी केडिया मिल के पास संदिग्ध युवकों को देखकर उन्हें रूकने का इशारा किया तो वे भागने लगे, जिस पर पुलिसकर्मियों ने घेराबंदी कर उन्हें दबोच लिया.
जब पकड़े गए युवकों की तलाशी ली गई तो निजामुद्दीन उर्फ मिरची निवासी सत्ती कुआ, कोतवाली नगर के पास से एक किलो 50 ग्राम नेपाली चरस बरामद किया गया. वहीं केडिया मिल के पास से दूसरे आरोपित मुश्ताक निवासी मंसूरगंज, थाना दरगाह शरीफ के पास से 20 ग्राम स्मैक बरामद किया गया. थानाध्यक्ष ने बताया कि पकड़े गए आरोपितों पर मादक द्रव्य पदार्थ तस्करी अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर उन्हें जेल भेज दिया गया.