बहराइचः जिला सत्र न्यायाधीश ने अधिवक्ता पर जानलेवा हमला किए जाने के मामले में दो अभियुक्तों को आजीवन कारावास की सजा सुनाई है. कारावास के साथ 51000 रुपये के अर्थदंड से भी दंडित किया है. 19 फरवरी 2017 को थाना राम गांव क्षेत्र में पुरानी रंजिश को लेकर अधिवक्ता बचराज यादव को अभियुक्तों ने गोली मार दी थी. अधिवक्ता अपने गांव से शहर स्थित आवास आ रहा था.
इसे भी पढ़ेंः- बहराइच: पेड़ पर लटका मिला नाबालिग का शव, परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप
बाइक सवार बदमाशों ने मारी थी गोली
शासकीय अधिवक्ता (क्रिमिनल) मन्नू प्रसाद मिश्रा ने बताया कि 19 फरवरी 2017 को अधिवक्ता बचराज यादव राम गांव थाना क्षेत्र के ग्राम देव रायपुर से बहराइच स्थित अपने आवास आ रहे थे. रास्ते में थाना राम गांव क्षेत्र के अंबेडकर नगर गांव के पास तीन बाइक सवार लोगों ने उन्हें रोककर गोली मार दी. इससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए. इस संबंध में थाना राम गांव में मुकदमा पंजीकृत किया गया. सोमवार को जिला सत्र न्यायाधीश सुशील कुमार द्वितीय द्वारा टीकाराम यादव और गुड्डू उर्फ सैयद अली को आजीवन कारावास की सजा सुनाई गई है. साथ ही उन्हें 51000 रुपये के अर्थदंड से दंडित किया गया है.