बहराइच: जिले के फखरपुर थाना क्षेत्र में 108 एम्बुलेंस दुर्घटनाग्रस्त हो गई. बलरामपुर से रविवार रात 9:30 बजे जिला संयुक्त चिकित्सालय बलरामपुर की एम्बुलेंस मरीज को लेकर लखनऊ गई थी. एम्बुलेंस मरीज को सुरक्षित मेडिकल कॉलेज लखनऊ भर्ती कराकर बलरामपुर लौट रही थी.
अचानक लगभग 4 बजे सुबह फखरपुर थाना क्षेत्र के अरई कलां के पास ट्रक ने टक्कर मार दी. इससे एम्बुलेंस के परखच्चे उड़ गए. इमरजेंसी मेडिकल टेक्निशियन और चालक गंभीर रूप से घायल हो गए. सूचना मिलने पर पहुंची फखरपुर पुलिस ने घायलों को सदर अस्पताल में भर्ती कराया. जहां घायलों का इलाज चल रहा है.
घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को तत्काल अस्पताल में भर्ती कराया. उप निरीक्षक गजेंद्र पांडे और आरक्षी आशुतोष पांडे घटनास्थल पर मौजूद रहे.
इमरजेंसी मेडिकल टेक्निशियन शैलेंद्र तिवारी और चालक अलख राम गंभीर रूप से घायल हो गए. दोनों को मेडिकल कॉलेज बहराइच में भर्ती कराया गया. डॉक्टरों ने ईएमटी शैलेंद्र तिवारी की हालत गंभीर बताई है. मौके पर बलरामपुर यूनियन के जिलाध्यक्ष भूपेंद्र सिंह, जिला प्रभारी अविनाश तिवारी और जिला फ्लीट अधिकारी शैलेश चौहान और बलरामपुर यूनियन व बहराइच यूनियन के पदाधिकारी मौजूद हैं.